जयपुर. जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित पार्टी से जुड़े विभिन्न नेता और कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पार्टी की ओर से पौधरोपण अभियान का भी शुभारंभ किया गया. पुष्पांजलि कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेताओं ने पुष्प अर्पित कर मुखर्जी की याद में नारे भी लगाए.
कार्यकर्ताओं ने कहा जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, वो कश्मीर हमारा है, वो सारा का सारा है. पुष्पांजलि कार्यक्रम से पहले पार्टी मुख्यालय में पूनिया और चंद्रशेखर ने पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की.
वहीं, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता के साथ मिलकर पौधरोपण किया. इस दौरान युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी, भादरा महामंत्री राजेश गुर्जर सहित पार्टी से जुड़े कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें- जयपुरः जोबनेर में युवक का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बता दें कि स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सभी जिला और मंडल स्तर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए कार्यक्रम रखा गया है. यहां स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.