जयपुर. राजधानी की माणक चौक थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बदमाश माणक चौक इलाके के जलेबी चौक में वारदात करने की फिराक में घूम रहा था. इसी दौरान पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी इमरान खान उर्फ इमरान पाइप है. जोकि सिराज फाइटर गैंग का सक्रिय सदस्य है. इन बदमाशों का काम जमीनों पर अवैध कब्जा और डरा धमका कर वसूली करना है.
पढ़ें: हाल-ए-2019: सियासी रस्साकशी, शह-मात का खूब चला खेल
वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी इमरान खान का नाम इमरान पाइप इसलिए पड़ा, क्योंकि यह बदमाश जमीनों पर कब्जा करते समय विरोध करने वाले को लोहे के पाइप से मारता है. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है. जिनसे भी हथियार बरामद होने की संभावना है. माणक चौक थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
माणक चौक थाना एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश हथियारों के साथ माणक चौक इलाके में घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.