जयपुर. शहर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे पंजाब और राजस्थान के बीच रणजी मुकाबले में मगंलवार को पंजाब के कप्तान मनदीप सिंह ने शानदार शतक लगाया. मनदीप ने 174 बॉलों का सामना करते हुए 122 रनों की पारी खेली. वहीं, पंजाब के गुरकीरत मान और अनमोल मल्होत्रा ने भी शानदार बल्लेबाजी की. गुरकीरत मान 68 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं अनमोल मल्होत्रा 68 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
राजस्थान की गेंदबाजी की बात करें तो शुभम शर्मा महिपाल और तनवीर उल हक ने शानदार गेंदबाजी की. राजस्थान की ओर से शुभम शर्मा ने 3 तनवीर उल हक ने 2 और महिपाल ने एक विकेट लिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पंजाब ने राजस्थान पर 33 रनों की बढ़त बना ली है और पंजाब 6 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए है.
पढ़ें- रणजी मुकाबलाः राजस्थान की ओर से मेनारिया, महिपाल और सलमान ने लगाए अर्द्ध शतक
इससे पहले मगंलवार को राजस्थान की पहली पारी 257 रन पर सिमट गई. पंजाब की ओर से तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने चार विकेट लिए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर पंजाब की कप्तान मनदीप सिंह ने कहा कि हम करीब 100 रन की लीड बनाना चाहते हैं ताकि विपक्षी टीम पर एक मानसिक दबाव बने और पिच लगातार तेज गेंदबाजों को मदद कर रहा है तो ऐसे में मैच का रिजल्ट जरूर निकलेगा.