जयपुर. वसुंधरा राजे सरकार के समय हर किसी को जानकारी है कि भाजपा मुख्यालय में मंत्रियों का दरबार लगता था, जहां मंत्री जनसुनवाई करते थे. अब उसी तर्ज पर राजस्थान में नई बनी गहलोत सरकार के मंत्री भी जनसुनवाई करेंगे. गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया.
जिसके अनुसार अब रोस्टर तैयार किया जाएगा और उस रोस्टर के तहत ही राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई होगी. हालांकि जनसुनवाई कब से शुरू होगी इसकी तारीख अभी तय नहीं है. लेकिन जिस तरीके से भाजपा राज में मंत्री दिन के हिसाब से जनसुनवाई करते थे, उसी तरीके से अब कांग्रेस मुख्यालय में भी मंत्री जनसुनवाई करते दिखाई देंगे.
आपको बता दें कि मंत्री पहले भी अपने आवास पर रोजाना सुबह जनसुनवाई करते हैं, लेकिन अब राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह निर्णय लिया है कि सभी मंत्री कांग्रेस के मुख्यालय में जाकर भी जन सुनवाई करेंगे. जिससे प्रदेश का कांग्रेस कार्यकर्ता सीधे मंत्रियों से अपनी बात रख सके और अपनी पीड़ा का हल मंत्रियों से निकलवा सके.