जयपुर. निकाय चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे अध्यक्ष सचिन पायलट का जोरदार स्वागत हुआ. पायलट ने कहा कि जनता ने भाजपा का भ्रम तोड़ा है. भाजपा का भ्रम था कि शहरी क्षेत्र में वही जीतती है. 11 महीने की सरकार के कार्यकाल और संगठन के बेहतरीन तालमेल से कांग्रेस पार्टी जीती. वहीं कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर और अनुच्छेद 370 जैसे भावना उत्तक मुद्दों को हावी नहीं होने दिया.
राजस्थान में निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं, जहां कांग्रेस को इन चुनाव में जबरदस्त सफलता मिली है. 23 निगमों में कांग्रेस आसानी से अपना बोर्ड बना लेगी. उसके साथ ही अब कांग्रेस निर्दलीयों के भी संपर्क में है, ताकि इस संख्या को बढ़ाकर कम से कम 35 तक ले जाए जा सके.
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव के परिणाम पर CM गहलोत ने जताया जनता का आभार, कहा- अब शहरों में भी हो सकेगा बेहतर विकास
निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा 49 में से केवल 6 जगह ही अपना बहुमत बना पाई है और यह चुनाव सरकार बनने के 11 महीने के बाद हो रहा है. भाजपा जहां लोकसभा चुनाव में 25 सीटें जीती थी, तभी से लगातार यह भ्रम फैला रही थी कि शहरी क्षेत्र में भाजपा ही जीतती है. लेकिन आज वह भ्रम पूरी तरीके से जनता ने तोड़ दिया है.
पायलट ने कहा कि ज्यादातर जगह कांग्रेस का बोर्ड बना है और जहां निर्दलीय और सहयोगी पार्षदों को साथ लेना होगा, वहीं कांग्रेस पार्टी उनका साथ लेगी और कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनाएगी. पायलट ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का नतीजा है कि जनता ने उन्हें नकारा है.
यह भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद सचिन पायलट ने जताया प्रदेश की जनता का आभार, कहा- प्रदेश की जनता ने भाजपा को नकारा
पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बेहतरीन तालमेल के साथ चुनाव लड़ा. अच्छे नेताओं को टिकट दिया और सरकार और संगठन में समन्वय बनाकर चुनाव लड़ा. साथ ही जिस तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जज्बाती मुद्दे, चाहे वह राम मंदिर हो या फिर अनुच्छेद 370 सभी मुद्दों को जनता के बीच हावी नहीं होने दिया. सत्ता और संगठन के तमाम नेताओं ने मिलकर दिन-रात इन चुनाव में काम किया. पायलट के मुताबिक इसी का नतीजा है कि जीत कांग्रेस को मिली है. पायलट ने इस जीत के पीछे कांग्रेस सरकार के 11 महीने के बेहतरीन काम को एक बड़ा कारण बताया.