ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण से लोगों को जागरूक करने के लिए 21 जून से शुरू होगा जन जागरूकता अभियान - मंत्रिमंडल सचिवालय

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से लोगों को जागरूक करने को लेकर 21 जून से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए मंत्रिमंडल सचिवालय ने जन जागरूकता कार्यक्रम की सूची भी जारी कर दी है.

जयपुर समाचार, jaipur news
कोरोना संक्रमण से जागरूक करने के लिए शुरू होगा जन जागरूकता अभियान
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 10:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ 21 जून (अंतरराष्ट्रीय योग दिवस) से किया जाएगा. इस दिन सभी मंत्री अपने प्रभारी जिलों में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, मंत्रिमंडल सचिवालय ने 21 से 30 जून तक होने वाले इस जन जागरूकता कार्यक्रम की सूची भी जारी कर दी है.

कोरोना संक्रमण से जागरूक करने के लिए शुरू होगा जन जागरूकता अभियान

मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अनलॉक-1 में जिलों में कोरोना की स्थिति को लेकर जागरूकता अभियान का कार्यक्रम 21 जून से 30 जून तक आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जागरूकता के लिए लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. साथ ही चिकित्सा विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग का चौथा चरण भी प्रारंभ किया जाएगा.

पढ़ें- जयपुर: NSUI ने सरकार के सामने रखी छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने सहित कई मांग

इस कार्यक्रम में जागरूकता वाहनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी. यह वाहन रैली स्क्रीनिंग कार्यक्रम एवं जनचेतना के लिए उपयोग में लिया जाएगा. राज्य स्तर, जिला स्तर, उपखंड स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मंत्रिमंडल सचिवालय के निर्देश अनुसार राज्य के जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में संबंध जिला प्रभारी मंत्री की ओर से भाग लिया जाना होगा.

बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिला पुलिस अधिकारियों, कलेक्टरों, मुख्य सचिव सहित संबंधित अधिकारियों के साथ में बैठक कर 21 से 30 जून तक होने वाले इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए गए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि शहर से लेकर गांव की ढाणी तक लोगों को कोरोना संक्रमण से जुड़े नियमों और बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ 21 जून (अंतरराष्ट्रीय योग दिवस) से किया जाएगा. इस दिन सभी मंत्री अपने प्रभारी जिलों में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, मंत्रिमंडल सचिवालय ने 21 से 30 जून तक होने वाले इस जन जागरूकता कार्यक्रम की सूची भी जारी कर दी है.

कोरोना संक्रमण से जागरूक करने के लिए शुरू होगा जन जागरूकता अभियान

मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अनलॉक-1 में जिलों में कोरोना की स्थिति को लेकर जागरूकता अभियान का कार्यक्रम 21 जून से 30 जून तक आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जागरूकता के लिए लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. साथ ही चिकित्सा विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग का चौथा चरण भी प्रारंभ किया जाएगा.

पढ़ें- जयपुर: NSUI ने सरकार के सामने रखी छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने सहित कई मांग

इस कार्यक्रम में जागरूकता वाहनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी. यह वाहन रैली स्क्रीनिंग कार्यक्रम एवं जनचेतना के लिए उपयोग में लिया जाएगा. राज्य स्तर, जिला स्तर, उपखंड स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मंत्रिमंडल सचिवालय के निर्देश अनुसार राज्य के जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में संबंध जिला प्रभारी मंत्री की ओर से भाग लिया जाना होगा.

बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिला पुलिस अधिकारियों, कलेक्टरों, मुख्य सचिव सहित संबंधित अधिकारियों के साथ में बैठक कर 21 से 30 जून तक होने वाले इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए गए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि शहर से लेकर गांव की ढाणी तक लोगों को कोरोना संक्रमण से जुड़े नियमों और बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.