जयपुर. राजधानी के सबसे व्यस्ततम चौराहों पर अब पुलिस की कड़ी नजर होगी. राजधानी में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर चौराहों पर PTZ और बुलेट कैमरा लगाए जाएंगे.
गुर्जर की थड़ी चौराहा, अजमेर और दिल्ली से एंट्रेंस पॉइंट 200 फीट चौराहा अबतक अत्याधुनिक कैमरों की नजर से दूर थे. लेकिन लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के मूवमेंट जैसी तमाम स्थितियों को तुरंत भांपकर पुलिस एक्शन ले सके. इसलिए इन अत्याधुनिक कैमरों को इंस्टॉल किया जा रहा है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश के मुताबिक यह कैमरे सोमवार से काम करने लगेंगे. इन कैमरों की डायरेक्ट फीड पुलिस कंट्रोल रूम और अभय कमांड सेंटर की बड़ी स्क्रीन पर लाइव मिलेगी.
यह भी पढ़ें. झालाना लेपर्ड सफारी पर्यटकों के लिए शुरू, पहले दिन 28 पर्यटकों ने की सफारी
चौराहों पर 12 PTZ कैमरे और 8 बुलेट कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं.
- यह कैमरे किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों को रोकने में सहायक होंगे.
- किसी भी तरह का हादसा घटित होने पर उस हादसे से जुड़े तमाम पहलुओं का विश्लेषण करने में भी मददगार होंगे.
यह है PTZ कैमरे की खासियत
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि बुलेट कैमरे एक ही डायरेक्शन में फिक्स रहते हैं और नाइट विजन के साथ काम करते हैं लेकिन PTZ (Pan-Tilt-Zoom) कैमरे की कई खासियत है.
- इस कैमरे के जरिए किसी भी वाहन की नंबर प्लेट को जूम करके उस पर लिखे हुए नंबर को बड़ी आसानी से देखा जा सकता है.
- भीड़ में यदि कोई अपराधी मौजूद है तो इस कैमरे के माध्यम से जूम कर उसकी भी पहचान की जा सकती है.
- यह कैमरा चारों तरफ घूम सकता है और 360 डिग्री पर घूम कर चारों तरफ का अच्छा व्यू देता है.