ETV Bharat / city

जयपुर में अब PTZ और Bullet कैमरे की नजर से नहीं बच पाएंगे बदमाश - jaipur

जयपुर के दो प्रमुख चौराहे पर अब तीसरी आंख के कैद में होंगे. जयपुर के थड़ी चौराहा और 200 फीट चौराहा पर अत्याधुनिक तकनीक का कैमरा लगने जा रहा है. जिससे अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी.

Jaipur news, Rajasthan news
जयपुर का थड़ी चौराहा पर लगेगा PTZ और Bullet कैमरा
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 9:17 PM IST

जयपुर. राजधानी के सबसे व्यस्ततम चौराहों पर अब पुलिस की कड़ी नजर होगी. राजधानी में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर चौराहों पर PTZ और बुलेट कैमरा लगाए जाएंगे.

गुर्जर की थड़ी चौराहा, अजमेर और दिल्ली से एंट्रेंस पॉइंट 200 फीट चौराहा अबतक अत्याधुनिक कैमरों की नजर से दूर थे. लेकिन लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के मूवमेंट जैसी तमाम स्थितियों को तुरंत भांपकर पुलिस एक्शन ले सके. इसलिए इन अत्याधुनिक कैमरों को इंस्टॉल किया जा रहा है.

जयपुर का थड़ी चौराहा पर लगेगा PTZ और Bullet कैमरा

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश के मुताबिक यह कैमरे सोमवार से काम करने लगेंगे. इन कैमरों की डायरेक्ट फीड पुलिस कंट्रोल रूम और अभय कमांड सेंटर की बड़ी स्क्रीन पर लाइव मिलेगी.

यह भी पढ़ें. झालाना लेपर्ड सफारी पर्यटकों के लिए शुरू, पहले दिन 28 पर्यटकों ने की सफारी

चौराहों पर 12 PTZ कैमरे और 8 बुलेट कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं.

  • यह कैमरे किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों को रोकने में सहायक होंगे.
  • किसी भी तरह का हादसा घटित होने पर उस हादसे से जुड़े तमाम पहलुओं का विश्लेषण करने में भी मददगार होंगे.

यह है PTZ कैमरे की खासियत

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि बुलेट कैमरे एक ही डायरेक्शन में फिक्स रहते हैं और नाइट विजन के साथ काम करते हैं लेकिन PTZ (Pan-Tilt-Zoom) कैमरे की कई खासियत है.

  • इस कैमरे के जरिए किसी भी वाहन की नंबर प्लेट को जूम करके उस पर लिखे हुए नंबर को बड़ी आसानी से देखा जा सकता है.
  • भीड़ में यदि कोई अपराधी मौजूद है तो इस कैमरे के माध्यम से जूम कर उसकी भी पहचान की जा सकती है.
  • यह कैमरा चारों तरफ घूम सकता है और 360 डिग्री पर घूम कर चारों तरफ का अच्छा व्यू देता है.

जयपुर. राजधानी के सबसे व्यस्ततम चौराहों पर अब पुलिस की कड़ी नजर होगी. राजधानी में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर चौराहों पर PTZ और बुलेट कैमरा लगाए जाएंगे.

गुर्जर की थड़ी चौराहा, अजमेर और दिल्ली से एंट्रेंस पॉइंट 200 फीट चौराहा अबतक अत्याधुनिक कैमरों की नजर से दूर थे. लेकिन लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के मूवमेंट जैसी तमाम स्थितियों को तुरंत भांपकर पुलिस एक्शन ले सके. इसलिए इन अत्याधुनिक कैमरों को इंस्टॉल किया जा रहा है.

जयपुर का थड़ी चौराहा पर लगेगा PTZ और Bullet कैमरा

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश के मुताबिक यह कैमरे सोमवार से काम करने लगेंगे. इन कैमरों की डायरेक्ट फीड पुलिस कंट्रोल रूम और अभय कमांड सेंटर की बड़ी स्क्रीन पर लाइव मिलेगी.

यह भी पढ़ें. झालाना लेपर्ड सफारी पर्यटकों के लिए शुरू, पहले दिन 28 पर्यटकों ने की सफारी

चौराहों पर 12 PTZ कैमरे और 8 बुलेट कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं.

  • यह कैमरे किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों को रोकने में सहायक होंगे.
  • किसी भी तरह का हादसा घटित होने पर उस हादसे से जुड़े तमाम पहलुओं का विश्लेषण करने में भी मददगार होंगे.

यह है PTZ कैमरे की खासियत

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि बुलेट कैमरे एक ही डायरेक्शन में फिक्स रहते हैं और नाइट विजन के साथ काम करते हैं लेकिन PTZ (Pan-Tilt-Zoom) कैमरे की कई खासियत है.

  • इस कैमरे के जरिए किसी भी वाहन की नंबर प्लेट को जूम करके उस पर लिखे हुए नंबर को बड़ी आसानी से देखा जा सकता है.
  • भीड़ में यदि कोई अपराधी मौजूद है तो इस कैमरे के माध्यम से जूम कर उसकी भी पहचान की जा सकती है.
  • यह कैमरा चारों तरफ घूम सकता है और 360 डिग्री पर घूम कर चारों तरफ का अच्छा व्यू देता है.
Last Updated : Jun 11, 2021, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.