जयपुर. राजस्थान विश्वविधालय में बुधवार को विश्व सनातन संघ और सर्व समाज पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. दरअसल, ये विरोध जेएनयू में छात्रों के विरोध में किया गया है. इनकी मांग है कि जेएनयू में विरोध प्रदर्शन के दौरान स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने वाले छात्रों को जेल भेजा जाए. साथ ही जेएनयू का नाम बदलकर स्वामी विवेकानन्द के नाम पर रखा जाए.
विश्व सनातन संघ की अध्यक्ष हेमलता शर्मा का कहना है कि जेएनयू में राष्ट्रविरोधी गतिविधियां की जा रही हैं. जिसके चलते स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को नुकसान पहुंचा गया है. आज विरोध के माध्यम से हम केन्द्र सरकार से मांग कर रहे हैं की स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने वाले छात्रों पर कार्यवाही की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए. साथ ही जेएनयू का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद रखा जाए.
वहीं प्रदर्शनकारियों के पास प्रदर्शन की अनुमति नहीं होने के कारण उन्हें विश्वविधालय के अन्दर प्रर्दशन करने के लिए नहीं भेजा गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर मांगो को लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है तो, देशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
\बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली के जेएनयू में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी बीच छात्रों ने जेएनयू परिसर में लगी विवेकानंद की मूर्ति को नुकसान भी पहुँचाया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मामले में एफआइआर दर्ज करी. वहीं पुलिस ने छात्रों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, दंगा करने और सरकारी काम में दखल के आरोप में भी एफआईआर दर्ज की है.