जयपुर. एक तरफ जिले में जहां कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वहीं आबादी वाले इलाकों में बने क्वारंटाइन सेंटरों का विरोध भी हर गुजरते दिन के साथ तेज होता जा रहा है. अब सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र और त्रिवेणी नगर के संस्कृत विश्वविद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर बनाने पर स्थानीय विधायक अशोक लाहोटी ने विरोध जताया है.
पढ़ें : COVID- 19 से लड़ाई तेजः सीएम हाउस बना कोरोना कंट्रोल रूम, हर रोज तीन समीक्षा बैठकें ले रहे गहलोत
लाहोटी ने कहा कि, सरकार आनन-फानन में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की घनी आबादी वाले क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटर बना रही है, जिससे स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल है. ऐसे में सरकार की जरा सी लापरवाही या चूक आसपास के निवासियों में संक्रमण का बड़ा खतरा लेकर सामने आ सकती है.
लाहोती ने मांग की कि, सरकार रामगंज के मरीज और संदिग्धों के लिए दिल्ली रोड क्षेत्र के होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाएं. लाहोटी ने इस दौरान ये भी साफ कर दिया कि, यदि शहर में कहीं भी इस तरह से घनी आबादी में क्वारंटाइन सेंटर बनाकर लोगों को संक्रमण के खतरे में डाला गया तो, वो पुरजोर तरीके से इसका विरोध आगे भी करते रहेंगे.