जयपुर. विवाह समारोह की सूचना के लिए आवेदक अब संबंधित क्षेत्र के उपखंड अधिकारी को ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. जयपुर में बढ़ते कोरोना के मामले और शादियों के सीजन के कारण कलेक्ट्रेट में शादी समारोह की अनुमति के लिए आवेदन करने वालों की लंबी कतार को देखते हुये जिला प्रशासन ने आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है.
पढ़ेंः कोरोना से बचाव के लिए राज्यपाल ने लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील, सुनिये क्या कहा
जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि विवाह की अनुमति के लिए आवेदक अब ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा भी आवेदन कर सकते है. कलेक्टर नेहरा ने शादियों में कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है.
अनुमति के लिए ये दस्तावेज है आवश्यक...
- आयोजक का प्रार्थना पत्र मय नाम, पता, मोबाइल नम्बर
- विवाह स्थल का नाम और संबंधित थाना
- आयोजक (वर अथवा वधु के माता/पिता) का पहचान पत्र
यहां करे शादी की अनुमति के लिए आवेदन...
- एसडीएम जयपुर jaipursdm@gmail.com
- एसडीएम सांगानेर sdo2san@gmail.com
- एसडीएम आमेर sdo.jai.amr@gmail.com
ग्रामीण क्षेत्र में यहां करे आवेदन...
- एसडीएम बस्सी sdm.bassi057@gmail.com
- एसडीएम चाकसू sdo.jai.chk@gmail.com
- एसडीएम चौमूं sdo.jai.gov@gmail.com
- एसडीएम दूदू sdmdudu100@gmail.com
- एसडीएम जमवारामगढ़ sdo.jai.jr@gmail.com
- एसडीएम कोटपूतली sdo.jai.kot@gmail.com
- एसडीएम फागी sdo.jai.pha@gmail.com
- एसडीएम सांभर sdosmbr@gmail.com
- एसडीएम शाहपुरा sdo.jai.shp@gmail.com
- एसडीएम विराटनगर sdo.jai.vrt@gmail.com