जयपुर. प्रो कबड्डी लीग में शनिवार को जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा. बाद में पिंक पैंथर्स के कोच ने कहा कि टीम ने शानदार वापसी की है और हम आगे के मुकाबले को और भी दम लगा कर खेलेंगे.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हो रहे प्रो कबड्डी लीग मुकाबले में शनिवार को जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फार्च्यून जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. हाफ टाइम तक जयपुर पिंक पैंथर्स 15-10 से आगे चल रही थी, लेकिन गुजरात की टीम ने हाफ टाइम के बाद मैच को कवर कर किया. मैच के अंतिम क्षणों में जयपुर ने गुजरात पर 28-27 से बढ़त बना ली थी लेकिन अंतिम रेड में पिंक पैंथर्स के रेडर वॉक लाइन को पार नहीं कर सका, तो ऐसे में 1 पॉइंट गुजरात को मिला और अंत में मुकाबला बराबरी पर छूटा.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में उपचुनाव की घोषणा, खींवसर 15 साल तो मंडावा 10 साल से कांग्रेस की पहुंच से दूर
मैच के बाद दोनों ही टीमों के कप्तानों ने कहा कि हमारी टीम के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण था और लेकिन ड्रॉ रहने के बाद भी है. प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना अभी भी बनी हुई है. वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स के कोच श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि हमने लीग में एक बार फिर से वापसी की है और हमें उम्मीद है कि आने वाले मुकाबलों में टीम एक बार फिर से जीत की लय हासिल करेगी. वहीं एक अन्य मैच में यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 42-22 से हराया. शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी पहुंचे तो वहीं टीम के ऑनर अभिषेक बच्चन की मौजूद रहे.