जयपुर. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का आज दोपहर 1:50 जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम (Priyanka Gandhi will come to Jaipur today) है. प्रियंका गांधी इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगी. हालांकि, प्रियंका गांधी का राजस्थान का दौरा किसी पार्टी कार्यक्रम को लेकर नहीं बल्कि एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर है. एयरपोर्ट से प्रियंका गांधी सीधे रामबाग पहुंचेंगी और एक एनजीओ के कार्यक्रम में शामिल होंगी.
वैसे तो प्रियंका गांधी का यह दौरा निजी है, लेकिन रात में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रियंका गांधी से मुलाकात कर सकते (Priyanka Gandhi Can Meet CM Ashok Gehlot) हैं. बता दें, प्रियंका गांधी आज रात जयपुर रुकेगी और मंगलवार सुबह 8:00 बजे उनका वापस लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. वैसे तो आधिकारिक तौर पर प्रियंका गांधी का यह दौरा पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं है, लेकिन इस दौरे की टाइमिंग बता रही है कि प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजस्थान में गोवा, पंजाब और उत्तराखंड के प्रत्याशियों की होने वाली संभावित बाड़ाबंदी को लेकर चर्चा कर सकती हैं.
महासचिव बनने के बाद तीसरी बार आ रहीं जयपुर : एआईसीसी महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी का यह तीसरा जयपुर दौरा है. इससे पहले प्रियंका गांधी कांग्रेस सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी रहे जुबेर खान के बेटे की शादी में शामिल होने जयपुर आई थी. वहीं, 12 दिसंबर को कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी महंगाई के खिलाफ हुई रैली में वह जयपुर पहुंची थी. उसके बाद प्रियंका गांधी का यह तीसरा जयपुर का दौरा होगा. हालांकि, जयपुर के अलावा प्रियंका गांधी सवाई माधोपुर परिवार के साथ भी पहुंची थी.