जयपुर. एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आई थी. जिसके बाद शुक्रवार शाम को जयपुर से चार्टर्ड विमान के जरिए दिल्ली रवाना हुई. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट प्रियंका गांधी को छोड़ने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ ही तमाम कांग्रेस नेता भी प्रियंका गांधी को छोड़ने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया.
बता दें कि प्रियंका गांधी एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए जयपुर आई थी. इस दौरान उन्होंने जयपुर में करीब 2 घंटे बिताए. वहीं, प्रियंका गांधी जयपुर से चार्टर्ड विमान के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हुई. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से रूबरू हुए. गहलोत ने छपाक फिल्म को लेकर कहा कि जिस तरीके से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में छपाक टैक्स फ्री हुई है, वैसे ही उसको राजस्थान में टैक्स फ्री करने की तैयारी कर रहे हैं.
पढ़ें- प्रियंका गांधी पहुंची जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की अगवानी
प्रियंका गांधी को जयपुर एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, मुख्य सचेतक महेश जोशी, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे.
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ नेताओं को तो अपने साथ एयरपोर्ट के अंदर ले गए, लेकिन मंत्री भजन लाल जाटव, विधायक अमीन कादरी और सवाई माधोपुर विधायक दानिश अब्बार बाहर रह गए. वहीं, कांग्रेस विधायकों ने जाने के लिए सीआईएसएफ से बात की तो सीआईएसएफ की ओर से उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया.