ETV Bharat / city

निजी स्कूल संचालक मान्यता को लेकर शिक्षा संकुल में लगा रहे चक्कर, नहीं हो रहा काम - rajasthan news

प्रदेश के निजी स्कूल संचालक शिक्षा संकुल में मान्यता के लिए चक्कर लगा रहे हैं. वहीं अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं कि डॉक्यूमेंट पूरे होने के बावजूद भी उनको मान्यता नहीं दी जा रही है.

निजी स्कूल संचालक , शिक्षा संकुल, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
निजी स्कूल संचालक मान्यता के लिए परेशान
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 3:15 PM IST

जयपुर. प्रदेश के निजी स्कूल संचालक शिक्षा संकुल में मान्यता के लिए चक्कर लगा रहे हैं. वहीं अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं कि डॉक्यूमेंट पूरे होने के बावजूद भी उनको मान्यता नहीं दी जा रही है. संचालकों का आरोप है कि वह पिछले 2 वर्ष से स्कूल चला रहे हैं, तब मान्यता को लेकर शिथिलता दी गई थी, लेकिन अब अधिकारी वर्ग इसे मानने से इनकार कर रहे हैं.

निजी स्कूल संचालक मान्यता के लिए परेशान

जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया ने कहा कि इस तरह का कोई मामला नहीं आया है. स्कूलों के लिए जमीन मामले में फिलहाल शिथिलता दी जा रही है. निजी स्कूल संचालक ने बताया कि नियमों में कड़े प्रावधानों को लगाकर सरकार निजी स्कूलों को बंद करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने बताया कि लगभग दो हजार स्कूल हैं जिनपर मान्यता को लेकर तलवार लटकी हुई है.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार स्कूलों को मान्यता नहीं दी जाती है तो करीब 10 लाख स्टूडेंट्स का भविष्य और एक लाख से ज्यादा शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के पास इतने संसधान नहीं है कि वे 10 लाख स्टूडेंट्स को पढ़ा सके और एक लाख शिक्षकों को रोजगार दे सके.

यह भी पढे़ं- अजमेर: भारी सुरक्षा के बीच ख्वाजा की नगरी पहुंचा 212 पाक जायरीनों का जत्था

निजी स्कूल संचालकों ने सरकार से अपील की है कि 31 दिसंबर 2019 तक जिस भी स्कूल ने मान्यता और स्थान परिवर्तन की फाइल लगाई है. उसको निपटाकर नई गाइड लाइन बनाई जाए.

जयपुर. प्रदेश के निजी स्कूल संचालक शिक्षा संकुल में मान्यता के लिए चक्कर लगा रहे हैं. वहीं अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं कि डॉक्यूमेंट पूरे होने के बावजूद भी उनको मान्यता नहीं दी जा रही है. संचालकों का आरोप है कि वह पिछले 2 वर्ष से स्कूल चला रहे हैं, तब मान्यता को लेकर शिथिलता दी गई थी, लेकिन अब अधिकारी वर्ग इसे मानने से इनकार कर रहे हैं.

निजी स्कूल संचालक मान्यता के लिए परेशान

जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया ने कहा कि इस तरह का कोई मामला नहीं आया है. स्कूलों के लिए जमीन मामले में फिलहाल शिथिलता दी जा रही है. निजी स्कूल संचालक ने बताया कि नियमों में कड़े प्रावधानों को लगाकर सरकार निजी स्कूलों को बंद करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने बताया कि लगभग दो हजार स्कूल हैं जिनपर मान्यता को लेकर तलवार लटकी हुई है.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार स्कूलों को मान्यता नहीं दी जाती है तो करीब 10 लाख स्टूडेंट्स का भविष्य और एक लाख से ज्यादा शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के पास इतने संसधान नहीं है कि वे 10 लाख स्टूडेंट्स को पढ़ा सके और एक लाख शिक्षकों को रोजगार दे सके.

यह भी पढे़ं- अजमेर: भारी सुरक्षा के बीच ख्वाजा की नगरी पहुंचा 212 पाक जायरीनों का जत्था

निजी स्कूल संचालकों ने सरकार से अपील की है कि 31 दिसंबर 2019 तक जिस भी स्कूल ने मान्यता और स्थान परिवर्तन की फाइल लगाई है. उसको निपटाकर नई गाइड लाइन बनाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.