ETV Bharat / city

जयपुर: खुली जेल में साथी कैदी पर जानलेवा हमला कर फरार हुआ कैदी - जेल में कैदी पर हमला

राजधानी की सांगानेर खुली जेल में कैदी भारत प्रिंस ने दूसरे बंदी महेंद्र पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी फरार हो गया. मालपुरा गेट थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सांगानेर ओपन जेल, sanganer open jail
खुली जेल में साथी कैदी पर जानलेवा हमला कर फरार हुआ कैदी
author img

By

Published : May 9, 2021, 7:37 PM IST

जयपुर. राजधानी की सांगानेर खुली जेल में सजा भुगत रहे बंदी भारत प्रिंस द्वारा दूसरे बंदी महेंद्र पर जानलेवा हमला करने और फिर खुली जेल से फरार होने का प्रकरण सामने आया है. इस प्रकरण को लेकर सांगानेर खुली जेल के हेड कांस्टेबल कजोड़ मल मीणा ने मालपुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि सांगानेर खुली जेल के बंदी आवास संख्या 79 पर झगड़ा होने की सूचना मिली. सूचना पर हैड कांस्टेबल कजोड़ मल मीणा अन्य स्टाफ के साथ बंदी आवास संख्या 79 पर पहुंचा. जहां पर बंदी महेंद्र खून से सना हुआ बेहोशी की हालत में मिला.

पढे़ं: जयपुर ACB की कार्रवाई, RUHS में बेड दिलाने के नाम पर 23 हजार की रिश्वत लेते नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार

जिस पर हेड कॉन्स्टेबल कजोड़ मल मीणा द्वारा घटनाक्रम की सूचना मालपुरा गेट थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची मालपुरा गेट थाना पुलिस ने गंभीर अवस्था में बंदी महेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. बंदी आवास के आसपास रहने वाले दूसरे बंदियों ने बताया कि महेंद्र और दूसरे बंदी भारत प्रिंस में जमकर लड़ाई हुई. बंदी भारत प्रिंस महेंद्र पर जानलेवा हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया.

वहीं जानलेवा हमला करने के बाद फरार हुआ बंदी भारत प्रिंस देर रात तक खुली जेल स्थित अपने आवास पर भी नहीं पहुंचा. जिस पर मालपुरा गेट थाना पुलिस ने बंदी भारत प्रिंस के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341 और 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. वहीं प्रकरण में फरार चल रहे बंदी भारत प्रिंस की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है. जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए बंदी महेंद्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. दोनों बंदियों के बीच में किस बात को लेकर झगड़ा हुआ इसकी भी पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है.

जयपुर. राजधानी की सांगानेर खुली जेल में सजा भुगत रहे बंदी भारत प्रिंस द्वारा दूसरे बंदी महेंद्र पर जानलेवा हमला करने और फिर खुली जेल से फरार होने का प्रकरण सामने आया है. इस प्रकरण को लेकर सांगानेर खुली जेल के हेड कांस्टेबल कजोड़ मल मीणा ने मालपुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि सांगानेर खुली जेल के बंदी आवास संख्या 79 पर झगड़ा होने की सूचना मिली. सूचना पर हैड कांस्टेबल कजोड़ मल मीणा अन्य स्टाफ के साथ बंदी आवास संख्या 79 पर पहुंचा. जहां पर बंदी महेंद्र खून से सना हुआ बेहोशी की हालत में मिला.

पढे़ं: जयपुर ACB की कार्रवाई, RUHS में बेड दिलाने के नाम पर 23 हजार की रिश्वत लेते नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार

जिस पर हेड कॉन्स्टेबल कजोड़ मल मीणा द्वारा घटनाक्रम की सूचना मालपुरा गेट थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची मालपुरा गेट थाना पुलिस ने गंभीर अवस्था में बंदी महेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. बंदी आवास के आसपास रहने वाले दूसरे बंदियों ने बताया कि महेंद्र और दूसरे बंदी भारत प्रिंस में जमकर लड़ाई हुई. बंदी भारत प्रिंस महेंद्र पर जानलेवा हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया.

वहीं जानलेवा हमला करने के बाद फरार हुआ बंदी भारत प्रिंस देर रात तक खुली जेल स्थित अपने आवास पर भी नहीं पहुंचा. जिस पर मालपुरा गेट थाना पुलिस ने बंदी भारत प्रिंस के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341 और 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. वहीं प्रकरण में फरार चल रहे बंदी भारत प्रिंस की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है. जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए बंदी महेंद्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. दोनों बंदियों के बीच में किस बात को लेकर झगड़ा हुआ इसकी भी पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.