जयपुर. राजधानी के मालपुरा गेट थाना इलाके स्थित सांगानेर ओपेन जेल से आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक बंदी के फरार (Prisoner absconding from Sanganer Open Jail) होने का मामला सामने आया है. इसे लेकर शिविर इंचार्ज सुमित्रा मीणा ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी हरिकेश ने बताया कि सांगानेर ओपेन जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा बंदी नरपत सिंह शनिवार शाम को रोल कॉल में उपस्थित नहीं हुआ.
इस पर खुली जेल की इंचार्ज की ओर से उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ आया. इसके साथ ही जब नरपत के परिवार के सदस्यों को फोन कर उसके घर आने के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि वह अपने घर भी नहीं पहुंचा है. इसके बाद खुली जेल (Sanganer Open Jail Jaipur) में नरपत अपने जिन साथियों के साथ रह रहा है उनसे भी जानकारी जुटाई गई लेकिन उस का कहीं कोई सुराग नहीं लगा. उसके बाद खुली जेल इंचार्ज सुमित्रा मीणा ने जयपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा को इसकी जानकारी दी गई.
पढ़ें. Banswara Jail Break: बांसवाड़ा जिला जेल से 3 कैदी फरार, एसपी ने पकड़ने के लिए 4 टीम गठित की
अधिकारियों के निर्देश पर मालपुरा गेट थाने में नरपत के खिलाफ मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए गए. इस पर आज सुबह खुली जेल इंचार्ज सुमित्रा की ओर से बंदी नरपत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नरपत की तलाश करना शुरू कर दिया है. उसके मोबाइल की आखिरी लोकेशन के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.