जयपुर. नई फसल की आवक बढ़ने और आयातित खाद्य तेलों में गिरावट से जयपुर मंडी में सरसों 300 रुपए क्विंटल लुढ़क गई. इसके चलते सरसों कच्ची घाणी तेल भी 400 रुपए क्विंटल सस्ता हो गया. कांडला पोर्ट पर सोया रिफाइंड और पाम ऑयल की कीमतों में भी गिरावट रही. वहीं, वैश्विक बाजार में तेजी और निर्यात मांग बढ़ने की उम्मीद से गेहूं के भाव 50 रुपए क्विंटल और मजबूत हो गए. जबकि चने में 100 रुपए क्विंटल की तेजी रही.
अनाज के दाम (Grains Price in Jaipur)
गुड़-चीनी के दाम (Sugar Price in Jaipur)
दाल-दलहन के दाम (Pulse Price in Jaipur)
तेल-तिलहन के दाम (Oil Price in Jaipur)
मुहाना मंडी में सब्जियों के थोक भाव (Vegetable Price in Jaipur)