जयपुर- तेल मिलों में मांग बढ़ने के साथ ही एक बार फिर सरसों में बढ़त दर्ज की गई है मांग बढ़ने के बाद जयपुर मंडी में सरसों में ₹100 क्विंटल का उछाल देखने को मिला है इसके अलावा सरसों तेल में भी बढ़त दर्ज की गई है. आवक बढ़ने के साथ ही जयपुर मुहाना मंडी (Muhana Mandi Of Jaipur) में सब्जियों के दाम में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं सब्जियों, फलों, तिलहन,दलहन और अनाज का आज का रेट.
अनाज: गेहूं 2,140-2,150, मक्का 1,925-2000, बाजरा 1,650-1,700, ज्वार 1,900-2000, जौ 2,200-2,300 रुपए प्रति क्विंटल.
पढ़ें-Gold and Silver Price Today : सोने और चांदी के भाव में उछाल, जानें आज का रेट...
गुड़-चीनी: चीनी 3,800-3,900, गुड़ 3,300-3,800 रुपए प्रति क्विंटल.
दाल-दलहन: मूंग 6,000-6,500, मोठ 6,000-6,500, चौला 4,000-4,500, उड़द 6,500-7,000, चना 5,050-5,250, मूंग मोगर 8,500-9,000, मूंग छिलका 6,700-7,500, उड़द मोगर 7,500-9,000, अरहर दाल 7500-8500 रुपए प्रति क्विंटल.
तेल-तिलहन: सरसों 8,150-8,175, सरसों कच्ची घाणी तेल 16,500, कांडला पाम 11,600, कांडला सोया रिफाइंड 11,900, मूंगफली 12,750 रुपए प्रति क्विंटल.
ग्वार फली- 20 से 25 रुपये ,बैंगन - 10 से 12 , मिर्च 20 से 25 ,टमाटर 50 से 60 ,मोगरी 25 से 30, बालोड 25 से 30 ,मूली 5 से 10 , गोभी 20 से 35, पत्तागोभी 15 से 20, धनिया 60 से 70 ,पालक 5 से 10, मेथी 10 से 15, खीरा 10 से 15, शिमला मिर्च 30 से 40 ,लोकी 10 से 15 रुपए प्रति किलो.