ETV Bharat / city

Presidential Candidate Draupadi Murmu: द्रौपदी मुर्मू 12 जुलाई को आएंगी जयपुर, BJP विधायकों-सांसदों से करेगी मुलाकात... - Draupadi Murmu will be on a visit to Jaipur

आगामी 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है. इसको लेकर एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 12 जुलाई को जयपुर का दौरा (Draupadi Murmu will be on a visit to Jaipur) करेंगी. इस दौरान वह भाजपा विधायकों और सांसदों से मुलाकात करके राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन की मांग करेंगी.

Draupadi Murmu will be on a visit to Jaipur on July 12
राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 3:38 PM IST

जयपुर. एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू 12 जुलाई को जयपुर का दौरा (Draupadi Murmu will be on a visit to Jaipur) करेंगी. इस दौरान वह भाजपा विधायक और सांसदों से मुलाकात करेंगी. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश बीजेपी से जुड़े सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ ही पार्टी विधायकों को 12 जुलाई को सुबह 10 बजे तक जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.

विधायकों और सांसदों से करेंगी मुलाकात: दरअसल राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू अलग-अलग राज्यों में पहुंचकर वहां के भाजपा विधायक और सांसदों से मुलाकात कर रही हैं. इसी कड़ी में वह राजस्थान में जयपुर आकर बीजेपी से जुड़े विधायक और सांसदों से मुलाकात करेंगी और राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन की अपील भी करेंगी. हालांकि जयपुर में जनप्रतिनिधियों से उनकी मुलाकात किस स्थान पर होगी यह अभी तक तय नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि 12 जुलाई को दोपहर तक द्रौपदी मुर्मू जयपुर आएंगी और भाजपा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करके इसी दिन वापस लौट जाएंगी.

पढ़ें: मुर्मू वादा करें कि वह 'नाममात्र की राष्ट्रपति' नहीं होंगी : यशवंत सिन्हा

10 से 12 जुलाई तक बीजेपी का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर: हालांकि भाजपा प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आगामी 10 से 12 जुलाई तक माउंट आबू में होगा. जिसमें पार्टी के प्रदेश से जुड़े पदाधिकारियों के साथ ही कार्य समिति के सदस्य, कोर कमेटी के सदस्य और जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की मौजूदगी रहेगी. ऐसे में अब 12 जुलाई को प्रशिक्षण शिविर के कार्यक्रम में शामिल पार्टी से जुड़े बड़े पदाधिकारी और खास तौर पर सांसद और विधायक 2 दिन ही प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो पाएंगे. बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं. इसमें भाजपा और एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों की ओर से वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.

जयपुर. एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू 12 जुलाई को जयपुर का दौरा (Draupadi Murmu will be on a visit to Jaipur) करेंगी. इस दौरान वह भाजपा विधायक और सांसदों से मुलाकात करेंगी. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश बीजेपी से जुड़े सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ ही पार्टी विधायकों को 12 जुलाई को सुबह 10 बजे तक जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.

विधायकों और सांसदों से करेंगी मुलाकात: दरअसल राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू अलग-अलग राज्यों में पहुंचकर वहां के भाजपा विधायक और सांसदों से मुलाकात कर रही हैं. इसी कड़ी में वह राजस्थान में जयपुर आकर बीजेपी से जुड़े विधायक और सांसदों से मुलाकात करेंगी और राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन की अपील भी करेंगी. हालांकि जयपुर में जनप्रतिनिधियों से उनकी मुलाकात किस स्थान पर होगी यह अभी तक तय नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि 12 जुलाई को दोपहर तक द्रौपदी मुर्मू जयपुर आएंगी और भाजपा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करके इसी दिन वापस लौट जाएंगी.

पढ़ें: मुर्मू वादा करें कि वह 'नाममात्र की राष्ट्रपति' नहीं होंगी : यशवंत सिन्हा

10 से 12 जुलाई तक बीजेपी का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर: हालांकि भाजपा प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आगामी 10 से 12 जुलाई तक माउंट आबू में होगा. जिसमें पार्टी के प्रदेश से जुड़े पदाधिकारियों के साथ ही कार्य समिति के सदस्य, कोर कमेटी के सदस्य और जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की मौजूदगी रहेगी. ऐसे में अब 12 जुलाई को प्रशिक्षण शिविर के कार्यक्रम में शामिल पार्टी से जुड़े बड़े पदाधिकारी और खास तौर पर सांसद और विधायक 2 दिन ही प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो पाएंगे. बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं. इसमें भाजपा और एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों की ओर से वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.