ETV Bharat / city

सीनियर IAS की कमी के बीच ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल की तैयारी, जल्द जारी हो सकती है तबादला सूची - Jaipur News

प्रदेश की 3 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच गहलोत सरकार नौकरशाही में फेरबदल करने की तैयारी में है. सूत्रों की मानें तो 50 से ज्यादा आईएएस, 20 से ज्यादा आईपीएस और इतनी ही आरएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि तबादला सूची को लेकर सीएम अशोक गहलोत मंथन कर चुके हैं.

IAS officers transfer in Rajasthan,  Preparation for major reshuffle in bureaucracy
ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल की तैयारी
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 4:02 PM IST

जयपुर. सीनियर आईएएस की कमी के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल की तैयारी में है. सूत्रों की मानें तो शुक्रवार देर रात तक नहीं तो शनिवार तक बड़ी तबादला सूची जारी हो सकती है, जिसमें बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ आईपीएस और आईएफएस अधिकारी के नाम शामिल होंगे. माना जा रहा है कि कई जिलों के जिला कलेक्टर बदलने के साथ सचिवालय से बाहर आईएएस अफसरों को बुलाया जा सकता है.

ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल की तैयारी

पढ़ें- राजस्थान कैडर के IAS रोहित कुमार सिंह को केंद्र में मिली प्रतिनियुक्ति, कार्यशैली से रहे चर्चाओं में

प्रदेश की 3 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच गहलोत सरकार नौकरशाही में फेरबदल करने की तैयारी में है. सूत्रों की मानें तो 50 से ज्यादा आईएएस, 20 से ज्यादा आईपीएस और इतनी ही आरएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि तबादला सूची को लेकर सीएम अशोक गहलोत मंथन कर चुके हैं और शुक्रवार देर रात तक नहीं तो शनिवार तक कार्मिक विभाग की ओर से सूची जारी की जा सकती है.

प्रदेश की गहलोत सरकार में सीनियर आईएएस की कमी है. पहले रोहित कुमार सिंह और सुधांश पंत अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर सचिवालय में थे, लेकिन गुरुवार को रोहित कुमार सिंह दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर चले गए. ऐसे में अब सिर्फ 1991 बैच के आईएएस अधिकारी सचिवालय में एकमात्र एसीएस स्तर के अधिकारी रह गए हैं. बाकी सचिव स्तर के अधिकारियों के पास ज्यादा मूल विभाग के साथ अन्य विभागों का जिम्मा दिया हुआ है, जिससे विभागों के कामकाज में दिक्कत आ रही है.

ऐसे में पिछले कई दिनों से तबादला सूची को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है. इसको लेकर सरकार में मंथन भी चल रहा था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के असम से आने के बाद माना जा रहा है कि सूची जारी की जा सकती है. जानकारों की मानें तो तबादला सूची अधिकारियों को जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके साथ ही सचिवालय से बाहर तैनात आईएएस अधिकारियों को सचिवालय में लाया जा सकता है.

सीनियर आईएएस की कमी से जूझ रही सरकार

राज्य की गहलोत सरकार इन दिनों सीनियर आईएएस की कमी से जूझ रही है. एक के बाद एक अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए हैं. हाल ही में पंचायती राज विभाग के एससी रोहित कुमार सिंह भी प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए हैं. ऐसे में सरकार में सीनियर आईएएस अधिकारी की कमी साफ दिख रही है.

रोहित कुमार सिंह रिलीव...सचिवालय में सुधांशु पंत अकेले एसीएस

राज्य सरकार ने 1989 बैच के आईएएस ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह की सेवाएं गुरुवार को केंद्र सरकार को सौंप दी गई. इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से गुरुवार को आदेश भी जारी किया गया है. रोहित कुमार सिंह को केंद्र में संस्कृति मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनाती मिली है. वहीं, रोहित कुमार सिंह के दिल्ली जाने के बाद 1991 बैच के आईएएस अधिकारी सुधांश पंत सचिवालय में एकमात्र अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी हैं.

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी राजेश्वर सिंह, वीनू गुप्ता, सुबोध अग्रवाल और पवन गोयल को सचिवालय से बाहर भेजा गया है. इसी कारण से अब सुधांश पंत सचिवालय में एकमात्र अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी हैं. वहीं, सुधांश पंत भी दिल्ली जाने को लेकर राज्य सरकार से एनओसी का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं. आईएएस अजिताभ शर्मा, चिकित्सा विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन और निर्वाचन विभाग के सचिव प्रवीण गुप्ता सहित कई आईएएस अधिकारियों ने दिल्ली जाने के लिए आवेदन किया है और वे भी दिल्ली जाने की कतार में खड़े हैं.

जयपुर. सीनियर आईएएस की कमी के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल की तैयारी में है. सूत्रों की मानें तो शुक्रवार देर रात तक नहीं तो शनिवार तक बड़ी तबादला सूची जारी हो सकती है, जिसमें बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ आईपीएस और आईएफएस अधिकारी के नाम शामिल होंगे. माना जा रहा है कि कई जिलों के जिला कलेक्टर बदलने के साथ सचिवालय से बाहर आईएएस अफसरों को बुलाया जा सकता है.

ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल की तैयारी

पढ़ें- राजस्थान कैडर के IAS रोहित कुमार सिंह को केंद्र में मिली प्रतिनियुक्ति, कार्यशैली से रहे चर्चाओं में

प्रदेश की 3 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच गहलोत सरकार नौकरशाही में फेरबदल करने की तैयारी में है. सूत्रों की मानें तो 50 से ज्यादा आईएएस, 20 से ज्यादा आईपीएस और इतनी ही आरएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि तबादला सूची को लेकर सीएम अशोक गहलोत मंथन कर चुके हैं और शुक्रवार देर रात तक नहीं तो शनिवार तक कार्मिक विभाग की ओर से सूची जारी की जा सकती है.

प्रदेश की गहलोत सरकार में सीनियर आईएएस की कमी है. पहले रोहित कुमार सिंह और सुधांश पंत अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर सचिवालय में थे, लेकिन गुरुवार को रोहित कुमार सिंह दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर चले गए. ऐसे में अब सिर्फ 1991 बैच के आईएएस अधिकारी सचिवालय में एकमात्र एसीएस स्तर के अधिकारी रह गए हैं. बाकी सचिव स्तर के अधिकारियों के पास ज्यादा मूल विभाग के साथ अन्य विभागों का जिम्मा दिया हुआ है, जिससे विभागों के कामकाज में दिक्कत आ रही है.

ऐसे में पिछले कई दिनों से तबादला सूची को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है. इसको लेकर सरकार में मंथन भी चल रहा था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के असम से आने के बाद माना जा रहा है कि सूची जारी की जा सकती है. जानकारों की मानें तो तबादला सूची अधिकारियों को जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके साथ ही सचिवालय से बाहर तैनात आईएएस अधिकारियों को सचिवालय में लाया जा सकता है.

सीनियर आईएएस की कमी से जूझ रही सरकार

राज्य की गहलोत सरकार इन दिनों सीनियर आईएएस की कमी से जूझ रही है. एक के बाद एक अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए हैं. हाल ही में पंचायती राज विभाग के एससी रोहित कुमार सिंह भी प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए हैं. ऐसे में सरकार में सीनियर आईएएस अधिकारी की कमी साफ दिख रही है.

रोहित कुमार सिंह रिलीव...सचिवालय में सुधांशु पंत अकेले एसीएस

राज्य सरकार ने 1989 बैच के आईएएस ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह की सेवाएं गुरुवार को केंद्र सरकार को सौंप दी गई. इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से गुरुवार को आदेश भी जारी किया गया है. रोहित कुमार सिंह को केंद्र में संस्कृति मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनाती मिली है. वहीं, रोहित कुमार सिंह के दिल्ली जाने के बाद 1991 बैच के आईएएस अधिकारी सुधांश पंत सचिवालय में एकमात्र अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी हैं.

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी राजेश्वर सिंह, वीनू गुप्ता, सुबोध अग्रवाल और पवन गोयल को सचिवालय से बाहर भेजा गया है. इसी कारण से अब सुधांश पंत सचिवालय में एकमात्र अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी हैं. वहीं, सुधांश पंत भी दिल्ली जाने को लेकर राज्य सरकार से एनओसी का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं. आईएएस अजिताभ शर्मा, चिकित्सा विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन और निर्वाचन विभाग के सचिव प्रवीण गुप्ता सहित कई आईएएस अधिकारियों ने दिल्ली जाने के लिए आवेदन किया है और वे भी दिल्ली जाने की कतार में खड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.