जयपुर. मेट्रो द्वारा चारदीवारी क्षेत्र में व्यापार की संभावना तलाश रहे लोगों के लिए छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन परिसर में रिटेल स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है. इच्छुक आवेदकों की शंका समाधान और दूसरी जानकारियों के लिए शुक्रवार को जयपुर मेट्रो द्वारा प्री-बिड मीटिंग का आयोजन किया गया. छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन पर तीन स्थान का कवर लेवल पर, जबकि एक स्थान कोनकोर्स लेवल पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
कवर लेवल पर 382 वर्ग मीटर से 454 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसका अनुमानित किराया 68 हजार से लेकर 1 लाख 32 हजार रुपए प्रति महीना निर्धारित किया गया है, जबकि कोनकोर्स लेवल पर 637 वर्ग मीटर स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है. इसका अनुमानित किराया 86 हजार रुपए है. इच्छुक आवेदकों के लिए रिटेल स्पेस के अवलोकन की भी व्यवस्था की गई है. वहीं निविदाएं 23 मार्च तक आमंत्रित की गई हैं. मेट्रो प्रशासन द्वारा निविदा संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है.
यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी: CM गहलोत
बता दें कि इससे पहले मेट्रो फेस वन ए पार्ट में निर्मित 9 मेट्रो स्टेशन पर करीब 8 हजार 598 स्क्वायर मीटर जमीन पर 57 रिटेल स्पेस चिह्नित किए गए थे, जिनमें 53 छोटे और चार बड़े रिटेल स्पेस थे. हालांकि मेट्रो प्रशासन को यहां उम्मीद अनुरूप सफलता नहीं मिली है. हालांकि छोटी चौपड़ मुख्य बाजार के बीचों-बीच स्थापित है. ऐसे में मेट्रो प्रशासन को यहां से काफी उम्मीदें हैं.