ETV Bharat / city

कृषि कानूनों की जगह प्रदेश में अलग कृषि अध्यादेश लाने की तैयारी, सोनिया गांधी ने दिए निर्देश - कृषि कानूनों का विरोध

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशों के बाद केंद्रीय कृषि कानूनों की जगह राजस्थान सरकार प्रदेश में अलग कृषि अध्यादेश लाने की तैयारी कर रही है. बुधवार को होने वाली संभावित कैबिनेट में नए कृषि अध्यादेश पर मुहर लग सकती है. इसके लिए सरकार की ओर से विधिक राय ली जा रही है.

Rajasthan Government News, New Agricultural Ordinance in Rajasthan
कृषि कानूनों की जगह प्रदेश में अलग कृषि अध्यादेश लाने की तैयारी
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 7:59 PM IST

जयपुर. केंद्र के तीनों कृषि विधेयक संसद के दोनों सदनों से पास हो चुके हैं और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद अब कानून का रूप भी ले चुके हैं, लेकिन इन कृषि कानूनों पर भाजपा और कांग्रेस पूरी तरीके से आमने-सामने हैं. हालात यह है कि कांग्रेस लगातार इन कानूनों के विरोध में हर राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रही है, जो 10 अक्टूबर को होने वाले किसान सम्मेलन तक जारी रहेंगे.

कृषि कानूनों की जगह प्रदेश में अलग कृषि अध्यादेश लाने की तैयारी

इसके बाद 14 नवंबर को कांग्रेस पार्टी की ओर से राष्ट्रपति को दो करोड़ हस्ताक्षर का ज्ञापन भी इन कानूनों के विरोध में दिया जाएगा, लेकिन इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने इन कानूनों को कम से कम उन राज्यों में नहीं लागू करने की बात कही है, जहां कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा है कि वह इन केंद्रीय कानूनों को लागू नहीं करने का विधिक रास्ता निकालें.

पढ़ें- कृषि विधेयकों को लेकर कांग्रेस नेतृत्व के नए फरमान पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार

ऐसे में राजस्थान की कांग्रेस सरकार की ओर से भी अब इन केंद्रीय कानूनों की जगह क्या रास्ता अपना सकती है, जिसके लिए विधिक राय ले रही है. कहा जा रहा है कि कृषि कानून वैसे भी राज्य सूची के विषय हैं. ऐसे में कृषि को लेकर राज्य अपने स्तर पर अलग कानून बना सकते हैं.

ऐसे में बुधवार को होने वाली संभावित कैबिनेट में केंद्रीय कृषि कानून पर मंत्रणा होने के बाद एक नया कृषि अध्यादेश भी कैबिनेट से पास हो सकता है, जिस पर कैबिनेट अपना अप्रूवल देगी. अगर कैबिनेट नहीं होती है तो भी राजस्थान सरकार विधिक राय लेने के बाद कैबिनेट के सदस्यों की सहमति से नया अध्यादेश लाने की तैयारी में जुट गई है.

जयपुर. केंद्र के तीनों कृषि विधेयक संसद के दोनों सदनों से पास हो चुके हैं और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद अब कानून का रूप भी ले चुके हैं, लेकिन इन कृषि कानूनों पर भाजपा और कांग्रेस पूरी तरीके से आमने-सामने हैं. हालात यह है कि कांग्रेस लगातार इन कानूनों के विरोध में हर राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रही है, जो 10 अक्टूबर को होने वाले किसान सम्मेलन तक जारी रहेंगे.

कृषि कानूनों की जगह प्रदेश में अलग कृषि अध्यादेश लाने की तैयारी

इसके बाद 14 नवंबर को कांग्रेस पार्टी की ओर से राष्ट्रपति को दो करोड़ हस्ताक्षर का ज्ञापन भी इन कानूनों के विरोध में दिया जाएगा, लेकिन इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने इन कानूनों को कम से कम उन राज्यों में नहीं लागू करने की बात कही है, जहां कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा है कि वह इन केंद्रीय कानूनों को लागू नहीं करने का विधिक रास्ता निकालें.

पढ़ें- कृषि विधेयकों को लेकर कांग्रेस नेतृत्व के नए फरमान पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार

ऐसे में राजस्थान की कांग्रेस सरकार की ओर से भी अब इन केंद्रीय कानूनों की जगह क्या रास्ता अपना सकती है, जिसके लिए विधिक राय ले रही है. कहा जा रहा है कि कृषि कानून वैसे भी राज्य सूची के विषय हैं. ऐसे में कृषि को लेकर राज्य अपने स्तर पर अलग कानून बना सकते हैं.

ऐसे में बुधवार को होने वाली संभावित कैबिनेट में केंद्रीय कृषि कानून पर मंत्रणा होने के बाद एक नया कृषि अध्यादेश भी कैबिनेट से पास हो सकता है, जिस पर कैबिनेट अपना अप्रूवल देगी. अगर कैबिनेट नहीं होती है तो भी राजस्थान सरकार विधिक राय लेने के बाद कैबिनेट के सदस्यों की सहमति से नया अध्यादेश लाने की तैयारी में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.