ETV Bharat / city

पहले 'बुआजी' वसुंधरा से निपट ले BJP, उसके बाद कांग्रेस की चिंता करे : खाचरियावास - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

कांग्रेस की सियासी हलचल पर बीजेपी की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawa) ने पलटवार किया है. खाचरियावास ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) के बयान पर कहा कि बीजेपी दूसरों के घरों में देखने की वजह अपने घर को संभाल ले. उनकी 'बुआजी' वसुंधरा अभी यहीं हैं.

Pratap Singh Khachariyawa
खाचरियावास का भाजपा पर तंज
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 7:11 PM IST

जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Rajasthan Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक बात समझ लेनी चाहिए कि वो कांग्रेस को लेकर अभाव ग्रसित नहीं हो. बीजेपी के पास न मुद्दे हैं, न नीति और न नियम है न सोच है.

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को कांग्रेस की गहलोत सरकार (Gehlot Government) को धन्यवाद देना चाहिए, जिसने जो वादे किए उनको पूरा कर रही है. सरकार ने जो सत्ता में आने से पहले घोषणा की उन वादों को पूरा कर रही है, वो भी ढाई साल में, जो अपने आप मे बड़ी उपलब्धि है.

खाचरियावास का भाजपा पर तंज...

खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी हमेशा झूठ और फरेब की राजनीति करती है. इसलिए वह कभी सफल नहीं होगी. उनका जो सुपरमैन था, वह पूरी तरीके से फेल हो चुका है. मोदी सरकार (Modi Government) बता दे कि उन्होंने क्या घोषणा की थी और उनमें से कितनी पूरी हुई. कांग्रेस की सरकार ने अपने घोषणा पत्र को नीतिगत सरकारी दस्तावेज बनाया था और उसके 64 फीसदी काम पूरे कर लिए. बीजेपी हमेशा बड़ी-बड़ी बातें करती रही. मोदी है तो मुमकिन है, लेकिन अब मोदी है तो मुमकिन है नहीं, बल्कि मोदी है तो महंगाई है और मोदी है तो झूठ है.

यह जो राजनीति कर रहे हैं, उसका जवाब तो उनको देना पड़ेगा. बीजेपी को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. बड़ी-बड़ी बातें नहीं करनी चाहिए. हम तो सरकार में हैं और सरकार में बैठे हैं तो हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोगों के सवालों का जवाब देंगे. लेकिन बीजेपी ने बताया कि किस तरह से ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हुई. उन्होंने जो घोषणा की उनमें से कितनी घोषणाएं पूरी की. बीजेपी का एक भी नेता में अगर दम है तो आ जाए और कंपेयर कर ले कि केंद्र सरकार ने कितनी घोषणा पूरी की और राज्य सरकार ने कितनी घोषणा पूरी की.

पढ़ें : अजय माकन की रायशुमारी पर बीजेपी का कटाक्ष, पूनिया ने कहा- कांग्रेस का महामंथन टाइमपास मूंगफली

गहलोत क मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार (Congress Government) की बजट घोषणा केंद्र सरकार से हजार गुना अच्छी है. पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की बात करते हैं, लेकिन राजस्थान में जब वसुंधरा सरकार थी उस समय भी उतना ही वैट था, जितना आज है. कांग्रेस सरकार ने कोई अतिरिक्त वैट नहीं बढ़ाया है. बीजेपी अपराधबोध से ग्रस्त है, इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रही है. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी की आंख की किरकिरी बनी हुई है राजस्थान की गहलोत सरकार. इसलिए बीजेपी नेता लगातार इस तरह का बयानबाजी कर रहे हैं.

पढ़ें : मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर खाचरियावास बोले- गहलोत जादूगर हैं, तीन बार के CM का अनुभव है...क्या होगा वो ही जानते हैं

हमारा काम, हमारी सोच, हमारी राजनीति, हमारी नियत पूरी तरीके से स्पष्ट है. हमारा सबकुछ साफ है. बीजेपी कितनी भी डायलॉगबाजी कर ले, लेकिन एक आंदोलन नहीं कर पाई और जो छोटे-मोटे आंदोलन हुए उसमें भी संख्या इकट्ठा नहीं कर पाई. खाचरियावास ने किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर कहा कि किसानों की पीठ पर खंजर भोंकने से काम नहीं चलेगा. महंगाई के मुद्दे हों या भ्रष्टाचार के मुद्दे, जवाब देना पड़ेगा.

बीजेपी मुद्दों की बात करे, हमारा विरोध करना जनता का हक है. लेकिन केंद्र सरकार का अगर विरोध करते हैं तो फिर वह नाराज क्यों होते हैं. लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार सबको है. बीजेपी अपने वादों में पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) कांग्रेस के ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं. वह अपना घर संभालें. 'बुआजी' यहीं पर हैं, पहले वसुंधरा जी से निपट लें, उसके बाद कांग्रेस की घर की चिंता करें.

जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Rajasthan Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक बात समझ लेनी चाहिए कि वो कांग्रेस को लेकर अभाव ग्रसित नहीं हो. बीजेपी के पास न मुद्दे हैं, न नीति और न नियम है न सोच है.

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को कांग्रेस की गहलोत सरकार (Gehlot Government) को धन्यवाद देना चाहिए, जिसने जो वादे किए उनको पूरा कर रही है. सरकार ने जो सत्ता में आने से पहले घोषणा की उन वादों को पूरा कर रही है, वो भी ढाई साल में, जो अपने आप मे बड़ी उपलब्धि है.

खाचरियावास का भाजपा पर तंज...

खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी हमेशा झूठ और फरेब की राजनीति करती है. इसलिए वह कभी सफल नहीं होगी. उनका जो सुपरमैन था, वह पूरी तरीके से फेल हो चुका है. मोदी सरकार (Modi Government) बता दे कि उन्होंने क्या घोषणा की थी और उनमें से कितनी पूरी हुई. कांग्रेस की सरकार ने अपने घोषणा पत्र को नीतिगत सरकारी दस्तावेज बनाया था और उसके 64 फीसदी काम पूरे कर लिए. बीजेपी हमेशा बड़ी-बड़ी बातें करती रही. मोदी है तो मुमकिन है, लेकिन अब मोदी है तो मुमकिन है नहीं, बल्कि मोदी है तो महंगाई है और मोदी है तो झूठ है.

यह जो राजनीति कर रहे हैं, उसका जवाब तो उनको देना पड़ेगा. बीजेपी को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. बड़ी-बड़ी बातें नहीं करनी चाहिए. हम तो सरकार में हैं और सरकार में बैठे हैं तो हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोगों के सवालों का जवाब देंगे. लेकिन बीजेपी ने बताया कि किस तरह से ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हुई. उन्होंने जो घोषणा की उनमें से कितनी घोषणाएं पूरी की. बीजेपी का एक भी नेता में अगर दम है तो आ जाए और कंपेयर कर ले कि केंद्र सरकार ने कितनी घोषणा पूरी की और राज्य सरकार ने कितनी घोषणा पूरी की.

पढ़ें : अजय माकन की रायशुमारी पर बीजेपी का कटाक्ष, पूनिया ने कहा- कांग्रेस का महामंथन टाइमपास मूंगफली

गहलोत क मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार (Congress Government) की बजट घोषणा केंद्र सरकार से हजार गुना अच्छी है. पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की बात करते हैं, लेकिन राजस्थान में जब वसुंधरा सरकार थी उस समय भी उतना ही वैट था, जितना आज है. कांग्रेस सरकार ने कोई अतिरिक्त वैट नहीं बढ़ाया है. बीजेपी अपराधबोध से ग्रस्त है, इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रही है. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी की आंख की किरकिरी बनी हुई है राजस्थान की गहलोत सरकार. इसलिए बीजेपी नेता लगातार इस तरह का बयानबाजी कर रहे हैं.

पढ़ें : मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर खाचरियावास बोले- गहलोत जादूगर हैं, तीन बार के CM का अनुभव है...क्या होगा वो ही जानते हैं

हमारा काम, हमारी सोच, हमारी राजनीति, हमारी नियत पूरी तरीके से स्पष्ट है. हमारा सबकुछ साफ है. बीजेपी कितनी भी डायलॉगबाजी कर ले, लेकिन एक आंदोलन नहीं कर पाई और जो छोटे-मोटे आंदोलन हुए उसमें भी संख्या इकट्ठा नहीं कर पाई. खाचरियावास ने किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर कहा कि किसानों की पीठ पर खंजर भोंकने से काम नहीं चलेगा. महंगाई के मुद्दे हों या भ्रष्टाचार के मुद्दे, जवाब देना पड़ेगा.

बीजेपी मुद्दों की बात करे, हमारा विरोध करना जनता का हक है. लेकिन केंद्र सरकार का अगर विरोध करते हैं तो फिर वह नाराज क्यों होते हैं. लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार सबको है. बीजेपी अपने वादों में पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) कांग्रेस के ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं. वह अपना घर संभालें. 'बुआजी' यहीं पर हैं, पहले वसुंधरा जी से निपट लें, उसके बाद कांग्रेस की घर की चिंता करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.