जयपुर. आगामी 17 सितंबर को भाजपा की ओर से विधानसभा का घेराव और जन आक्रोश मार्च पर सियासत भड़क गई है. भाजपा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली के बिलों में बढ़ोतरी और किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ते सहित विभिन्न मांगों को लेकर यह विरोध प्रदर्शन करेगी, लेकिन परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास इसे भाजपा की नौटंकी करार देते हैं और साथ में यह भी कहते हैं कि घेराव ही करना है तो केंद्र की मोदी सरकार का करें क्योंकि आज केंद्र सरकार पूरी तरह फेल है.
दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा जयपुर जिला इकाई की ओर से यह जन आक्रोश रैली और विधानसभा का घेराव किया जा रहा है ताकि प्रदेश सरकार पर राजनीतिक दबाव बनाया जा सके. भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा के अनुसार कोविड प्रटोकॉल को ध्यान में रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, लेकिन जिन मांगों और आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
पढ़ेंः 17 सितंबर को जन आक्रोश मार्च निकाल विधानसभा का घेराव करेगी भाजपा, तैयरियां को लेकर हुई बैठक
कांग्रेस नेता और परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास उसे सिरे से नकारते हैं खाचरियावास कहते हैं आज बढ़ती महंगाई से पूरा देश परेशान है. रसोई गैस की कीमतें बढ़ रही हैं, पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन राजस्थान के भाजपा नेता इसके लिए कभी केंद्र सरकार पर दबाव नहीं बनाते. वहीं, जिस प्रकार पंचायत राज चुनाव में जनता ने भाजपा को नकार दिया उससे परेशान होकर भाजपा के नेता इस प्रकार के विरोध प्रदर्शन की नौटंकी करना चाहते हैं, लेकिन आज यदि असली घेराव करना है तो वह भाजपा के नेताओं को अपनी ही केंद्र की मोदी सरकार का करना चाहिए जिसके कारण देश और प्रदेश की जनता त्रस्त है.