ETV Bharat / city

गहलोत और पायलट के बीच व्यक्तिगत रंजिश नहीं, 2023 में क्या होगा वो आलाकमान तय करेगा -खाचरियावास - गहलोत पायलट पर बोले खाचरियावास

राजस्थान में सियासी घमासान (Rajasthan Political crisis) के बीच सचिन पायलट और कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बीच की मुलाकात ने सियासी चर्चा को और हवा दे दी है. इस बीच कैबिनेट मंत्री खाचरियावास ने कहा कि सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है.

Khachariyawas on Gehlot and Sachin Pilot
Khachariyawas on Gehlot and Sachin Pilot
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 7:10 PM IST

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान (Rajasthan Political crisis) के बीच सचिन पायलट का कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर जाना सियासी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच मंत्री खाचरियावास ने कहा है कि सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कोई व्यक्तिगत रंजिश (Khachariyawas on Gehlot and Sachin Pilot) नहीं है. यह एक राजनीति है. उन्होंने कहा कि 2023 में क्या होने वाला है, इसका फैसला पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी ही लेंगी.

बुधवार को शस्त्र पूजन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सोमवार को पायलट मेरे घर आए हमने गप्पे लड़ाए, लेकिन सारी बातें बताने की नहीं होती हैं, कुछ बात अंदर रहे तो ही ठीक है. खाचरियावास ने कहा अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक ही पार्टी में काम करते हैं. गहलोत साहब काफी सीनियर हैं और पायलट यंग लीडर हैं.

गहलोत पायलट पर बोले खाचरियावास

पढ़ें. 'विधायक जोड़ो अभियान': जिन विधायकों से सचिन पायलट कर रहे सम्पर्क, वे सीएम को दे रहे जानकारी

उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में इस प्रकार की घटनाएं होती हैं तो ब्यूरोक्रेसी को काफी आनंद आता है. अधिकारी देखते हैं कि सरकार तो उधर है, जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत जिस प्रकार से एक्शन मोड में आए हैं और मंत्रियों ने भी अपना कामकाज संभाला है, उसके बाद तय है कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

पढ़ें. खाचरियावास के आवास पर जाकर पायलट ने की मुलाकात, गहलोत ने मंत्री को किया तलब

इस माहौल में क्या होगा फैसला सोनिया गांधी लेंगीः अब तक विधायकों के विरोध में अगुवाई कर रहे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अब बेहद सोच समझकर बयान दे रहे हैं. खासतौर पर सचिन पायलट से मुलाकात के बाद उनके सुर भी बदल चुके हैं. एक सवाल के जवाब में खाचरियावास ने कहा कि मौजूदा हालात में क्या होगा, 2023 में कैसे लड़ा जाएगा इस सब का फैसला पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी करेंगी. लेकिन यह समय हम सबके एकजुट होकर मिशन 2023 में लगने का है, ताकि बीजेपी को सत्ता में ना आने दिया जाए. खाचरियावास ने कहा कि देश में कांग्रेस ने ही लोकतंत्र कायम किया और पार्टी के भीतर भी लोकतांत्रिक तरीके से सब अपनी बात रख सकते हैं. कांग्रेस में स्वस्थ लोकतंत्र है.

पढ़ें. जब पायलट मिले प्रताप सिंह के 'गब्बर' से...

यूपी एमपी और हरियाणा से 100 गुना बेहतर यहां कानून व्यवस्थाः प्रदेश में मौजूदा कानून व्यवस्था को मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से 100 गुना बेहतर बताते हैं. वह कहते हैं कि यहां पर अपराधियों को पकड़ने और सजा दिलवाने के आंकड़े भी इन प्रदेशों से ज्यादा बेहतर हैं. खाचरियावास ने कहा केवल भारतीय जनता पार्टी कानून व्यवस्था को लेकर माहौल बना रही है, जबकि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कानून व्यवस्था के हाल खराब है.

खाचरियावास ने किया शस्त्र पूजन

शस्त्र पूजन कर खाचरियावास ने बताई क्षत्रिय की परिभाषा
विजयदशमी पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने निवास पर शस्त्र पूजन किया. इस दौरान राइफल से लेकर रिवाल्वर और तलवारों तक का पूजन किया गया. पूजन में खाचरियावास के साथ उनके परिजन और मित्रगण भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने क्षत्रिय कौन होता है इसकी परिभाषा भी बताई.

दरअसल विजयदशमी के मौके पर हिंदू धर्म में शस्त्र पूजन का रिवाज है और खाचरियावास के घर पर हर साल धार्मिक रीति रिवाज के साथ शस्त्र पूजन होता है. इस बार भी जब शस्त्र पूजन हुए तो प्रताप सिंह खाचरियावास सपत्नीक इस पूजा में बैठे और पूजा में रखे गए शस्त्र का विधि विधान से पूजन भी किया. प्रताप सिंह ने कहा कि क्षत्रिय एक जाति नहीं बल्कि धर्म है जिसको कोई भी स्वीकार कर सकता है. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि जो भगवान के जैसा व्यवहार करे और किसी से भेदभाव न करे वही क्षत्रिय है.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा -महंगाई का होना चाहिए अंत
प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक यह दिन हम सबके लिए अहम है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है वह सबके सामने है लेकिन केंद्र सरकार और बीजेपी के लोग इस बारे में कुछ नहीं बोलते. खाचरियावास ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने आटा, दाल और तेल पर भी इतना टैक्स लगा दिया कि आम आदमी के घर का बजट ही गड़बड़ा गया है.

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान (Rajasthan Political crisis) के बीच सचिन पायलट का कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर जाना सियासी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच मंत्री खाचरियावास ने कहा है कि सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कोई व्यक्तिगत रंजिश (Khachariyawas on Gehlot and Sachin Pilot) नहीं है. यह एक राजनीति है. उन्होंने कहा कि 2023 में क्या होने वाला है, इसका फैसला पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी ही लेंगी.

बुधवार को शस्त्र पूजन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सोमवार को पायलट मेरे घर आए हमने गप्पे लड़ाए, लेकिन सारी बातें बताने की नहीं होती हैं, कुछ बात अंदर रहे तो ही ठीक है. खाचरियावास ने कहा अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक ही पार्टी में काम करते हैं. गहलोत साहब काफी सीनियर हैं और पायलट यंग लीडर हैं.

गहलोत पायलट पर बोले खाचरियावास

पढ़ें. 'विधायक जोड़ो अभियान': जिन विधायकों से सचिन पायलट कर रहे सम्पर्क, वे सीएम को दे रहे जानकारी

उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में इस प्रकार की घटनाएं होती हैं तो ब्यूरोक्रेसी को काफी आनंद आता है. अधिकारी देखते हैं कि सरकार तो उधर है, जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत जिस प्रकार से एक्शन मोड में आए हैं और मंत्रियों ने भी अपना कामकाज संभाला है, उसके बाद तय है कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

पढ़ें. खाचरियावास के आवास पर जाकर पायलट ने की मुलाकात, गहलोत ने मंत्री को किया तलब

इस माहौल में क्या होगा फैसला सोनिया गांधी लेंगीः अब तक विधायकों के विरोध में अगुवाई कर रहे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अब बेहद सोच समझकर बयान दे रहे हैं. खासतौर पर सचिन पायलट से मुलाकात के बाद उनके सुर भी बदल चुके हैं. एक सवाल के जवाब में खाचरियावास ने कहा कि मौजूदा हालात में क्या होगा, 2023 में कैसे लड़ा जाएगा इस सब का फैसला पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी करेंगी. लेकिन यह समय हम सबके एकजुट होकर मिशन 2023 में लगने का है, ताकि बीजेपी को सत्ता में ना आने दिया जाए. खाचरियावास ने कहा कि देश में कांग्रेस ने ही लोकतंत्र कायम किया और पार्टी के भीतर भी लोकतांत्रिक तरीके से सब अपनी बात रख सकते हैं. कांग्रेस में स्वस्थ लोकतंत्र है.

पढ़ें. जब पायलट मिले प्रताप सिंह के 'गब्बर' से...

यूपी एमपी और हरियाणा से 100 गुना बेहतर यहां कानून व्यवस्थाः प्रदेश में मौजूदा कानून व्यवस्था को मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से 100 गुना बेहतर बताते हैं. वह कहते हैं कि यहां पर अपराधियों को पकड़ने और सजा दिलवाने के आंकड़े भी इन प्रदेशों से ज्यादा बेहतर हैं. खाचरियावास ने कहा केवल भारतीय जनता पार्टी कानून व्यवस्था को लेकर माहौल बना रही है, जबकि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कानून व्यवस्था के हाल खराब है.

खाचरियावास ने किया शस्त्र पूजन

शस्त्र पूजन कर खाचरियावास ने बताई क्षत्रिय की परिभाषा
विजयदशमी पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने निवास पर शस्त्र पूजन किया. इस दौरान राइफल से लेकर रिवाल्वर और तलवारों तक का पूजन किया गया. पूजन में खाचरियावास के साथ उनके परिजन और मित्रगण भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने क्षत्रिय कौन होता है इसकी परिभाषा भी बताई.

दरअसल विजयदशमी के मौके पर हिंदू धर्म में शस्त्र पूजन का रिवाज है और खाचरियावास के घर पर हर साल धार्मिक रीति रिवाज के साथ शस्त्र पूजन होता है. इस बार भी जब शस्त्र पूजन हुए तो प्रताप सिंह खाचरियावास सपत्नीक इस पूजा में बैठे और पूजा में रखे गए शस्त्र का विधि विधान से पूजन भी किया. प्रताप सिंह ने कहा कि क्षत्रिय एक जाति नहीं बल्कि धर्म है जिसको कोई भी स्वीकार कर सकता है. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि जो भगवान के जैसा व्यवहार करे और किसी से भेदभाव न करे वही क्षत्रिय है.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा -महंगाई का होना चाहिए अंत
प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक यह दिन हम सबके लिए अहम है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है वह सबके सामने है लेकिन केंद्र सरकार और बीजेपी के लोग इस बारे में कुछ नहीं बोलते. खाचरियावास ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने आटा, दाल और तेल पर भी इतना टैक्स लगा दिया कि आम आदमी के घर का बजट ही गड़बड़ा गया है.

Last Updated : Oct 5, 2022, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.