ETV Bharat / city

BJP चुनाव लड़ने का नैतिक हक खो दी है, पितलिया को डरा धमकाकर नामांकन वापस करवाया गयाः प्रताप सिंह खाचरियावास - राजस्थान कांग्रेस

सहाड़ा उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में नामांकन वापस लेने के बाद सोमवार को लादूलाल पितलिया ने जयपुर पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया से मुलाकात की. लादूलाल पितलिया ने भाजपा के पक्ष में प्रचार करने और भाजपा को सहाड़ा में एकतरफा और ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए विश्वास दिलाया.

प्रताप सिंह खाचरियावास, Pratap Singh Khachariyavas targeted Satish Poonia
प्रताप सिंह खाचरियावास
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 10:29 PM IST

जयपुर. सहाड़ा उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में नामांकन वापस लेने के बाद सोमवार को लादूलाल पितलिया ने जयपुर पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया से मुलाकात की. लादूलाल पितलिया ने भाजपा के पक्ष में प्रचार करने और भाजपा को सहाड़ा में एकतरफा और ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए विश्वास दिलाया.

प्रताप सिंह खाचरियावस ने सतीश पूनिया पर साधा निशाना।

लादूलाल पितलिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की मुलाकात पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने निशाना साधा. परिवहन मंत्री खाचरियावास ने कहा कि भाजपा ने चुनाव लड़ने का नैतिक हक खो दिया है, पहले लादूलाल पितलिया को जबरन डरा धमका कर नामांकन वापस करवाया गया, मामले में भाजपा नेताओं के ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा को लादूलाल पितलिया को सामने लाने में 4 दिन लग गए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जनता ने भाजपा को रगड़ने का मन बना लिया है. इसमें निश्चित तौर पर भाजपा की हार होगी.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने लादूलाल पितलिया को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ विक्ट्री साइन दिखाने की बात को लेकर कहा कि डरा धमकाकर उंगली उठा दी गई है, जबकि लादूलाल पितलिया का वीडियो आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे दबाव में लेकर नामांकन वापस करवाया गया है. लादूलाल पितलिया को डरा धमकाकर विक्ट्री साइन दिखाने में 4 दिन लग गए, इसमें बीजेपी की पोल खुल गई है. बीजेपी के तमाम नेताओं को राजस्थान की जनता से माफी मांगनी चाहिए और एक भी वोट जनता को उनको देना नहीं चाहिए.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

भाजपा विधायक जोगेश्वर गर्ग कह रहे हैं कि ज्यादा गलतफहमी में मत रहना लादूलाल पितलिया को हम रगड़ कर रख देंगे, पूरे मामले को खुद अमित शाह देख रहे हैं. बेंगलुरु से लेकर सहाड़ा तक हवा निकालकर रगड़ देंगे. अभी बीजेपी की पोल खुल गई. बीजेपी को चुनाव लड़ने का हक ही नहीं है. अब जनता भी इनको रगड़ देगी. बीजेपी की गुंडागर्दी का जवाब राजस्थान की जनता देगी.

वहीं, कांग्रेस विधायक भरत सिंह की ओर से कांग्रेस मंत्री पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप की बात पर प्रताप सिंह खाचरियावास कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. प्रताप सिंह खाचरियावास से जब पूछा गया कि भरत सिंह कांग्रेस विधायक ने कांग्रेस के ही मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, तो परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास चुप्पी साधते हुए निकल गए.

जयपुर. सहाड़ा उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में नामांकन वापस लेने के बाद सोमवार को लादूलाल पितलिया ने जयपुर पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया से मुलाकात की. लादूलाल पितलिया ने भाजपा के पक्ष में प्रचार करने और भाजपा को सहाड़ा में एकतरफा और ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए विश्वास दिलाया.

प्रताप सिंह खाचरियावस ने सतीश पूनिया पर साधा निशाना।

लादूलाल पितलिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की मुलाकात पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने निशाना साधा. परिवहन मंत्री खाचरियावास ने कहा कि भाजपा ने चुनाव लड़ने का नैतिक हक खो दिया है, पहले लादूलाल पितलिया को जबरन डरा धमका कर नामांकन वापस करवाया गया, मामले में भाजपा नेताओं के ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा को लादूलाल पितलिया को सामने लाने में 4 दिन लग गए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जनता ने भाजपा को रगड़ने का मन बना लिया है. इसमें निश्चित तौर पर भाजपा की हार होगी.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने लादूलाल पितलिया को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ विक्ट्री साइन दिखाने की बात को लेकर कहा कि डरा धमकाकर उंगली उठा दी गई है, जबकि लादूलाल पितलिया का वीडियो आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे दबाव में लेकर नामांकन वापस करवाया गया है. लादूलाल पितलिया को डरा धमकाकर विक्ट्री साइन दिखाने में 4 दिन लग गए, इसमें बीजेपी की पोल खुल गई है. बीजेपी के तमाम नेताओं को राजस्थान की जनता से माफी मांगनी चाहिए और एक भी वोट जनता को उनको देना नहीं चाहिए.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

भाजपा विधायक जोगेश्वर गर्ग कह रहे हैं कि ज्यादा गलतफहमी में मत रहना लादूलाल पितलिया को हम रगड़ कर रख देंगे, पूरे मामले को खुद अमित शाह देख रहे हैं. बेंगलुरु से लेकर सहाड़ा तक हवा निकालकर रगड़ देंगे. अभी बीजेपी की पोल खुल गई. बीजेपी को चुनाव लड़ने का हक ही नहीं है. अब जनता भी इनको रगड़ देगी. बीजेपी की गुंडागर्दी का जवाब राजस्थान की जनता देगी.

वहीं, कांग्रेस विधायक भरत सिंह की ओर से कांग्रेस मंत्री पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप की बात पर प्रताप सिंह खाचरियावास कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. प्रताप सिंह खाचरियावास से जब पूछा गया कि भरत सिंह कांग्रेस विधायक ने कांग्रेस के ही मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, तो परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास चुप्पी साधते हुए निकल गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.