ETV Bharat / city

रिलायंस और एस्सार के पेट्रोल पंपों को चलाने के लिए केंद्र सरकार बढ़ा रही पेट्रोल-डीजल की दरें: प्रतापसिंह खाचरियावास - khachariyavas statement after assembly

देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. आरोप लगाया है कि मोदी सरकार रिलायंस और एस्सार के पेट्रोलपंपों को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं कर रही है.

statement on Reliance and Essar petrol pump, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोले खाचरियावास
प्रतापसिंह खाचरियावास का मोदी सरकार पर हमला
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 7:21 PM IST

जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की दरों को लेकर सियासी उबाल जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता इन बढ़ी दरों के लिए एक-दूसरे को दोषी मान रहे हैं. वहीं प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार रिलायंस और एस्सार के पेट्रोल पंपों को चलाने और बढ़ावा देने के लिए ही पेट्रोल और डीजल की दरें में लगातार बढ़ोतरी कर रही है.

प्रतापसिंह खाचरियावास का मोदी सरकार पर हमला

विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान खाचरियावास ने इसके पीछे बड़ा तर्क भी दिया और कहा कि मनमोहन सरकार के कार्यकाल में जब क्रूड ऑयल की कीमत अधिक थी, तब भी पेट्रोल और डीजल की कीमत देश में इतनी नहीं थी जितनी आज है. आज तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें भी कम हैं खाचरियावास ने कहा कि मोदी सरकार देश में पेट्रोल-डीजल की दरें इसलिए कम नहीं कर रही क्योंकि यदि ऐसा कर दिया तो रिलायंस और एसआरके पेट्रोल पंप बंद हो जाएंगे या चल ही नहीं पाएंगे. खाचरियावास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के कर्जे तो माफ नहीं किए लेकिन बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लाखों करोड़ों रुपए के कर्जे माफ कर दिए हैं.

पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत का हमला : सरकार कितनी भी सरकारी एजेंसियां पीछे लगा दे...किसान डटे रहेंगे

खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान सरकार ने किसान के 14000 करोड़ के कर्ज राजस्थान में माफ कर दिए लेकिन जो कामर्शियल और नेशनल बैंक हैं, उनके कर्ज के बारे में केंद्र की सरकार को सोचना चाहिए. इस दौरान खाचरियावास ने केंद्र की मोदी सरकार को किसानों की आत्महत्या का दोषी माना और यह भी कहा कि जब किसान मौजूदा केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं तब भी किसानों की बात नहीं सुन रही. खाचरियावास ने कहा राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता किसानों के साथ है और लगातार उनके हक की बात उठाते रहेंगे.

जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की दरों को लेकर सियासी उबाल जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता इन बढ़ी दरों के लिए एक-दूसरे को दोषी मान रहे हैं. वहीं प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार रिलायंस और एस्सार के पेट्रोल पंपों को चलाने और बढ़ावा देने के लिए ही पेट्रोल और डीजल की दरें में लगातार बढ़ोतरी कर रही है.

प्रतापसिंह खाचरियावास का मोदी सरकार पर हमला

विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान खाचरियावास ने इसके पीछे बड़ा तर्क भी दिया और कहा कि मनमोहन सरकार के कार्यकाल में जब क्रूड ऑयल की कीमत अधिक थी, तब भी पेट्रोल और डीजल की कीमत देश में इतनी नहीं थी जितनी आज है. आज तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें भी कम हैं खाचरियावास ने कहा कि मोदी सरकार देश में पेट्रोल-डीजल की दरें इसलिए कम नहीं कर रही क्योंकि यदि ऐसा कर दिया तो रिलायंस और एसआरके पेट्रोल पंप बंद हो जाएंगे या चल ही नहीं पाएंगे. खाचरियावास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के कर्जे तो माफ नहीं किए लेकिन बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लाखों करोड़ों रुपए के कर्जे माफ कर दिए हैं.

पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत का हमला : सरकार कितनी भी सरकारी एजेंसियां पीछे लगा दे...किसान डटे रहेंगे

खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान सरकार ने किसान के 14000 करोड़ के कर्ज राजस्थान में माफ कर दिए लेकिन जो कामर्शियल और नेशनल बैंक हैं, उनके कर्ज के बारे में केंद्र की सरकार को सोचना चाहिए. इस दौरान खाचरियावास ने केंद्र की मोदी सरकार को किसानों की आत्महत्या का दोषी माना और यह भी कहा कि जब किसान मौजूदा केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं तब भी किसानों की बात नहीं सुन रही. खाचरियावास ने कहा राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता किसानों के साथ है और लगातार उनके हक की बात उठाते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.