जयपुर. हरिबक्स कांवटिया चिकित्सालय को गुरुवार को अत्याधुनिक एंबुलेंस भेंट की गई. परिवहन मंत्री एवं स्थानीय विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने फीता काटकर इस एंबुलेंस को अस्पताल को समर्पित किया. इस दौरान अस्पताल के चिकित्सक, स्टाफ और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. कांवटिया चिकित्सालय को समर्पित की गई अत्याधुनिक एंबुलेंस 25 लाख रुपए में बनकर तैयार हुई है. इसके लिए विधायक कोष से पैसा दिया गया है.
पढे़ं: 400 करोड़ की ठगी करने वाले दीपक की पत्नी दीपिका भी गिरफ्तार
पिछले दिनों हुए एक कार्यक्रम के दौरान अस्पताल में इस तरह की अत्याधुनिक एंबुलेंस की मांग की गयी थी. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एम्बुलेंस की मंजूरी दी थी और आज यह एंबुलेंस मरीजों के लिए चिकित्सालय को समर्पित की गई. मीडिया से रूबरू होते हुए खाचरियावास ने कहा कि कांवटिया अस्पताल जिला अस्पताल है और इसमें सभी सुविधाएं देना सरकार की जिम्मेदारी है. फ्री दवा और फ्रिज सुविधा पहले ही मरीजों को दी जा रही है. कोरोना काल में आम लोगों को फ्री राशन दिया गया. मेडिकल के क्षेत्र में गहलोत सरकार ने बड़े-बड़े काम किए हैं.
खाचरियावास ने कहा कि कोविड में किए काम को लेकर गहलोत सरकार एक मॉडल बनी. आज 25 लाख की कीमत की एक अत्याधुनिक एंबुलेंस चिकित्सालय को समर्पित की गई है. इस एंबुलेंस में आईसीयू सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. जयपुर की अत्याधुनिक एंबुलेंस में से यह भी एक है. विकास और मरीजों के इलाज में गहलोत सरकार कोई कमी नहीं रखेगी. जनाना की तरह कांवटिया अस्पताल में भी 24 घंटे जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है.