ETV Bharat / city

पपला गुर्जर की गिरफ्तारी पर राजस्थान के नेताओं ने क्या कहा...

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 7:36 PM IST

राजस्थान पुलिस ने कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है. पपला गुर्जर अपनी गर्लफ्रैंड के साथ जिम ट्रेनर बनकर रह रहा था. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान पुलिस को बधाई दी है. वहीं राजेंद्र राठौड़ ने पुलिस से उसे प्रश्रय देने वाले प्रभावशाली लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

pratap singh khachariwas, papla gurjar arrest
पपला गुर्जर की गिरफ्तारी पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान पुलिस को दी बधाई

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है. पपला गुर्जर अपनी गर्लफ्रैंड के साथ जिम ट्रेनर बनकर रह रहा था. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान पुलिस को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अब आने वाले दिनों में काफी हद तक अपराधों में कमी देखने को मिलेगी.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान पुलिस को दी बधाई

पढ़ें: जिम ट्रेनर उदल सिंह बनकर गर्लफ्रैंड के साथ कोल्हापुर में रह रहा था पपला गुर्जर

पपला गुर्जर को 2019 में उसके साथी बहरोड़ थाने से हथियारों के दम पर छुड़ाकर ले गए थे. जिसके बाद से राजस्थान पुलिस पपला गुर्जर की तलाश कर रही थी. पुलिस ने उस पर 5 लाख का इनाम भी रखा था. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यह राजस्थान पुलिस की यह एक बड़ी उपलब्धि है. राजस्थान और पूरे देश में जो बड़े अपराधी हैं वह पकड़ में आते हैं, उसके लिए मैं पुलिस को बधाई देता हूं.

  • देर आए, दुरुस्त आए

    आखिरकार सितंबर 2019 से बहरोड़ थाने पर फायरिंग कर फरार कुख्यात वांछित अपराधी पपला गुर्जर आया पुलिस की गिरफ्त में

    उम्मीद करते हैं कि राजस्थान पुलिस उसे प्रश्रय देने वाले प्रभावशाली लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी। #Rajasthan

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देर आए दुरस्त आए

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा है कि "देर आए, दुरुस्त आए. आखिरकार सितंबर 2019 से बहरोड़ थाने पर फायरिंग कर फरार कुख्यात वांछित अपराधी पपला गुर्जर आया पुलिस की गिरफ्त में उम्मीद करते हैं कि राजस्थान पुलिस उसे प्रश्रय देने वाले प्रभावशाली लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी".

कैसे पकड़ा गया पपला गुर्जर

26 सदस्यों की पुलिस टीम ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस टीम में इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडो भी शामिल थे, जिनका नेतृत्व एएसपी सिद्धांत शर्मा कर रहे थे. 27-28 जनवरी की देर रात 2 बजे इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. पपला गुर्जर एक तीन मंजिला आलीशान मकान में छिपा हुआ था. जिसे पुलिस ने घेर लिया और पपला गुर्जर को सरेंडर के लिए बोला. जिसके बाद पपला गुर्जर ने भागने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगाई लेकिन इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडों ने उसे धर दबोचा.

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है. पपला गुर्जर अपनी गर्लफ्रैंड के साथ जिम ट्रेनर बनकर रह रहा था. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान पुलिस को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अब आने वाले दिनों में काफी हद तक अपराधों में कमी देखने को मिलेगी.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान पुलिस को दी बधाई

पढ़ें: जिम ट्रेनर उदल सिंह बनकर गर्लफ्रैंड के साथ कोल्हापुर में रह रहा था पपला गुर्जर

पपला गुर्जर को 2019 में उसके साथी बहरोड़ थाने से हथियारों के दम पर छुड़ाकर ले गए थे. जिसके बाद से राजस्थान पुलिस पपला गुर्जर की तलाश कर रही थी. पुलिस ने उस पर 5 लाख का इनाम भी रखा था. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यह राजस्थान पुलिस की यह एक बड़ी उपलब्धि है. राजस्थान और पूरे देश में जो बड़े अपराधी हैं वह पकड़ में आते हैं, उसके लिए मैं पुलिस को बधाई देता हूं.

  • देर आए, दुरुस्त आए

    आखिरकार सितंबर 2019 से बहरोड़ थाने पर फायरिंग कर फरार कुख्यात वांछित अपराधी पपला गुर्जर आया पुलिस की गिरफ्त में

    उम्मीद करते हैं कि राजस्थान पुलिस उसे प्रश्रय देने वाले प्रभावशाली लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी। #Rajasthan

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देर आए दुरस्त आए

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा है कि "देर आए, दुरुस्त आए. आखिरकार सितंबर 2019 से बहरोड़ थाने पर फायरिंग कर फरार कुख्यात वांछित अपराधी पपला गुर्जर आया पुलिस की गिरफ्त में उम्मीद करते हैं कि राजस्थान पुलिस उसे प्रश्रय देने वाले प्रभावशाली लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी".

कैसे पकड़ा गया पपला गुर्जर

26 सदस्यों की पुलिस टीम ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस टीम में इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडो भी शामिल थे, जिनका नेतृत्व एएसपी सिद्धांत शर्मा कर रहे थे. 27-28 जनवरी की देर रात 2 बजे इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. पपला गुर्जर एक तीन मंजिला आलीशान मकान में छिपा हुआ था. जिसे पुलिस ने घेर लिया और पपला गुर्जर को सरेंडर के लिए बोला. जिसके बाद पपला गुर्जर ने भागने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगाई लेकिन इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडों ने उसे धर दबोचा.

Last Updated : Jan 28, 2021, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.