ETV Bharat / city

जावड़ेकर का बड़ा बयान, 14 माह बाद फिर बीजेपी की सत्ता होगी, पूनिया को मैं ही साफा पहनाउंगा

पीएम मोदी की बुक पर व्याख्यान देने के लिए प्रकाश जावड़ेकर शनिवार को जयपुर आए हुए हैं. इस दौरान जावड़ेकर ने कहा कि 14 माह बाद फिर प्रदेश में बीजेपी की सत्ता होगी और वे पूनिया को साफा पहनाने के लिए खुद आएंगे.

Prakash Javadekar jaipur visit
Prakash Javadekar jaipur visit
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 10:09 PM IST

जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर राजस्थान दौरे पर हैं. राजधानी जयपुर में जावड़ेकर शनिवार को मोदी@20 पुस्तक पर व्याख्यान (Lecture on PM Modi book) देने आए हैं. इस दौरान जावड़ेकर ने पीएम मोदी के 20 साल के राजनीतिक करिअर और उनके लगातार विकास कार्यों के प्रयत्नशील रहने की तारीफ की. इस दौरान जावड़ेकर ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ (Prakash Javadekar targeted the Congress) हमला बोला.

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि बीजेपी में चुनाव नहीं होता लेकिन वह खुद बताएं कि 25 साल से मां-बेटे ही अध्यक्ष बने हुए हैं तो क्या उनकी पार्टी में चुनाव हो रहा है. जावड़ेकर ने कहा कि पीएम मोदी को समझने के लिए कांग्रेस को सालों लग जाएंगे. जिस शख्स ने 20 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली, न कभी अस्वस्थ हुए, जिसने देश की राजनीति के स्वरूप को बदल दिया भला उसकी बराबरी कांग्रेस कहां से करेगी. इस दौरान जावड़ेकर ने सतीश पूनिया के साफा नहीं पहनने के संकल्प पर कहा कि 14 महीने बाद मैं ही उन्हें साफा पहनाने आऊंगा.

जावड़ेकर का बड़ा बयान

पढ़ें. पीएम मोदी पर लिखी बुक की तारीफ के बीच देवनानी बोले, अभी चल रहा मोदी युग

जनता प्यार करती है
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस वाले दुष्प्रचार करते हैं. लेकिन आज देश और दुनिया भी मान चुकी है मोदी के विकास मॉडल को. एक व्यक्ति है जो देश के विकास के लिये और उसके आत्मनिर्भर बनाने के लिए अथक परिश्रम कर रहा है. बिना थके काम कर रहा है. बीस साल में एक छुट्टी भी नहीं ली. ऐसे विजनरी लीडर हैं पीएम मोदी. जावड़ेकर ने कहा कि मोदी गांव से आते हैं, गरीब घर में पैदा हुए और विकास के एजेंडे पर काम करते हैं इसलिये उन्हें जनता प्यार करती है. विकास के लिए ही जनता उन्हें निरन्तर सत्ता सौंप रही है. पीएम मोदी देश में सबसे पॉपुलर लीडर बन चुके हैं.

14 महीने बाद सत्ता बीजेपी की होगी, तब साफा पहनाने आऊंगा
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा की राजस्थान में सरकार बनने तक सतीश पूनिया ने साफा नहीं पहनने का संकल्प लिया है, लेकिन 14 महीने बाद प्रदेश में भाजपा की प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनेगी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को मैं स्वयं साफा पहनाऊंगा. पूनिया ने अपना व्याख्यान शुरू करने से पहले पूछा कि मैं साफा पहन कर बोलूं या नहीं. इस पर समर्थकों ने कहा साफा पहन कर बोलें. तब प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- 14 महीने बाद भाजपा की सरकार आएगी और मैं सतीश पूनिया को साफा पहनाऊंगा, दरअसल सतीश पूनिया ने भाजपा सरकार आने तक साफा नहीं पहनने का संकल्प लिया हुआ है.

पढ़ें. Shekhawat On PM Modi: केन्द्रीय मंत्री ने PM मोदी का महिमामंडन करते करते बताई दलितों के मन की बात!

चाय वाला प्रधानमंत्री बन गया
जावड़ेकर ने कांग्रेस ने को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने प्रचार किया कि मोदी कौन, मोदी के पिता रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते हैं और वह भी कभी कभी उनकी हेल्प करने के लिए चाय बेचते थे. देश में चाय बेचने वाला कैसे पीएम बन सकता है. देश ने उसी चाय वाले को प्रधानमंत्री बना दिया. जावड़ेकर ने कहा कि तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. कांग्रेस समझ ले कि जनता ने उन्हें नकार दिया है.

देश की जनता पीएम मोदी की योजनाओं से लाभ ले रही है. केंद्र से पूरा पैसा लाभार्थियों के खातों में जाता है, कांग्रेस शासन में 1 रुपये भेजते थे तो 20 पैसा ही पहुंचता था, अब मोदी शासन में पूरा पैसा जाता है. जावड़ेकर ने कहा कि पायलट को सुरक्षित पाकिस्तान से लाया गया, घर में घुसकर आतंकियों के कैम्प को तबाह किया, अब भारत की तरफ किसी की आंख उठाने की हिम्मत नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का कुशल एवं मजबूत नेतृत्व हमारे पास है.

25 साल से मां-बेटे अध्यक्ष
व्याख्यान में प्रकाश जावड़ेकर ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Prakash Javadekar on Sachin Pilot) को भी निशने पर लिया. जावड़ेकर ने कहा कि सचिन पायलट कहते हैं कि बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं होता, लेकिन जरा वो ये बता दें कि 25 साल से कांग्रेस पार्टी में मां-बेटे अध्यक्ष बने हुए हैं, ये केसा चुनाव होता है उनके यहां? कांग्रेस देश को गुमराह करना बंद करे क्योंकि जनता उन्हें समझ चुकी है. कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ गांधी परिवार के आस पास सिमट कर रह गई है.

जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर राजस्थान दौरे पर हैं. राजधानी जयपुर में जावड़ेकर शनिवार को मोदी@20 पुस्तक पर व्याख्यान (Lecture on PM Modi book) देने आए हैं. इस दौरान जावड़ेकर ने पीएम मोदी के 20 साल के राजनीतिक करिअर और उनके लगातार विकास कार्यों के प्रयत्नशील रहने की तारीफ की. इस दौरान जावड़ेकर ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ (Prakash Javadekar targeted the Congress) हमला बोला.

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि बीजेपी में चुनाव नहीं होता लेकिन वह खुद बताएं कि 25 साल से मां-बेटे ही अध्यक्ष बने हुए हैं तो क्या उनकी पार्टी में चुनाव हो रहा है. जावड़ेकर ने कहा कि पीएम मोदी को समझने के लिए कांग्रेस को सालों लग जाएंगे. जिस शख्स ने 20 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली, न कभी अस्वस्थ हुए, जिसने देश की राजनीति के स्वरूप को बदल दिया भला उसकी बराबरी कांग्रेस कहां से करेगी. इस दौरान जावड़ेकर ने सतीश पूनिया के साफा नहीं पहनने के संकल्प पर कहा कि 14 महीने बाद मैं ही उन्हें साफा पहनाने आऊंगा.

जावड़ेकर का बड़ा बयान

पढ़ें. पीएम मोदी पर लिखी बुक की तारीफ के बीच देवनानी बोले, अभी चल रहा मोदी युग

जनता प्यार करती है
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस वाले दुष्प्रचार करते हैं. लेकिन आज देश और दुनिया भी मान चुकी है मोदी के विकास मॉडल को. एक व्यक्ति है जो देश के विकास के लिये और उसके आत्मनिर्भर बनाने के लिए अथक परिश्रम कर रहा है. बिना थके काम कर रहा है. बीस साल में एक छुट्टी भी नहीं ली. ऐसे विजनरी लीडर हैं पीएम मोदी. जावड़ेकर ने कहा कि मोदी गांव से आते हैं, गरीब घर में पैदा हुए और विकास के एजेंडे पर काम करते हैं इसलिये उन्हें जनता प्यार करती है. विकास के लिए ही जनता उन्हें निरन्तर सत्ता सौंप रही है. पीएम मोदी देश में सबसे पॉपुलर लीडर बन चुके हैं.

14 महीने बाद सत्ता बीजेपी की होगी, तब साफा पहनाने आऊंगा
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा की राजस्थान में सरकार बनने तक सतीश पूनिया ने साफा नहीं पहनने का संकल्प लिया है, लेकिन 14 महीने बाद प्रदेश में भाजपा की प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनेगी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को मैं स्वयं साफा पहनाऊंगा. पूनिया ने अपना व्याख्यान शुरू करने से पहले पूछा कि मैं साफा पहन कर बोलूं या नहीं. इस पर समर्थकों ने कहा साफा पहन कर बोलें. तब प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- 14 महीने बाद भाजपा की सरकार आएगी और मैं सतीश पूनिया को साफा पहनाऊंगा, दरअसल सतीश पूनिया ने भाजपा सरकार आने तक साफा नहीं पहनने का संकल्प लिया हुआ है.

पढ़ें. Shekhawat On PM Modi: केन्द्रीय मंत्री ने PM मोदी का महिमामंडन करते करते बताई दलितों के मन की बात!

चाय वाला प्रधानमंत्री बन गया
जावड़ेकर ने कांग्रेस ने को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने प्रचार किया कि मोदी कौन, मोदी के पिता रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते हैं और वह भी कभी कभी उनकी हेल्प करने के लिए चाय बेचते थे. देश में चाय बेचने वाला कैसे पीएम बन सकता है. देश ने उसी चाय वाले को प्रधानमंत्री बना दिया. जावड़ेकर ने कहा कि तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. कांग्रेस समझ ले कि जनता ने उन्हें नकार दिया है.

देश की जनता पीएम मोदी की योजनाओं से लाभ ले रही है. केंद्र से पूरा पैसा लाभार्थियों के खातों में जाता है, कांग्रेस शासन में 1 रुपये भेजते थे तो 20 पैसा ही पहुंचता था, अब मोदी शासन में पूरा पैसा जाता है. जावड़ेकर ने कहा कि पायलट को सुरक्षित पाकिस्तान से लाया गया, घर में घुसकर आतंकियों के कैम्प को तबाह किया, अब भारत की तरफ किसी की आंख उठाने की हिम्मत नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का कुशल एवं मजबूत नेतृत्व हमारे पास है.

25 साल से मां-बेटे अध्यक्ष
व्याख्यान में प्रकाश जावड़ेकर ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Prakash Javadekar on Sachin Pilot) को भी निशने पर लिया. जावड़ेकर ने कहा कि सचिन पायलट कहते हैं कि बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं होता, लेकिन जरा वो ये बता दें कि 25 साल से कांग्रेस पार्टी में मां-बेटे अध्यक्ष बने हुए हैं, ये केसा चुनाव होता है उनके यहां? कांग्रेस देश को गुमराह करना बंद करे क्योंकि जनता उन्हें समझ चुकी है. कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ गांधी परिवार के आस पास सिमट कर रह गई है.

Last Updated : Sep 3, 2022, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.