जयपुर. वनपाल भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए यह खुशखबरी है. वनपाल भर्ती (Rajasthan Forest Guard Recruitment 2021) में पद बढ़ाए जाएंगे और इसके बाद इस भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति जारी की जाएगी. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि जब सरकार पटवारी, वनरक्षक, वनपाल और वीडीओ भर्ती में पद बढ़ा रही है, तो रीट-2021, स्टेनोग्राफर और संगणक भर्ती में भी पदों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए.
अन्य भर्तियों में भी पदों की संख्या बढ़ाई जाए
दरअसल, वनपाल भर्ती को लेकर बताया गया कि इस भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके बाद इस भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति जारी की जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी होने वाले कैलेंडर में इस भर्ती परीक्षा की तारीख भी तय कर दी जाएगी. इसके बाद उपेन यादव ने ट्वीट किया कि जब राज्य सरकार पटवारी, वनरक्षक-वनपाल और ग्रामसेवक सहित कई भर्तियों में पद बढ़ा रही है. तो रीट भर्ती 2021, स्टेनोग्राफर और संगणक सहित अन्य भर्तियों में भी पद बढ़ाकर बेरोजगारों को राहत प्रदान करनी चाहिए. उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर शिक्षामंत्री बीडी कल्ला (Rajasthan Education Minister BD Kalla) से भी मुलाकात की.
शिक्षा विभाग में वरिष्ठ शिक्षक और व्याख्याता भर्ती की वित्तीय स्वीकृति मिली
उपेन यादव ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के एसीएस पी.के गोयल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है. अगले सप्ताह में दोनों भर्तियों की फाइल बीकानेर निदेशालय भिजवाई जाएगी. वहां से आरपीएससी (Rajasthan Public Service Commission) को भर्ती की अभ्यर्थना भिजवाई जाएगी. साथ ही उन्होने कहा कि संस्कृत विभाग में रीट शिक्षक भर्ती का कार्य प्रोसेस में है और विज्ञप्ति जारी होने में थोड़ा समय और लगेगा. कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की भी फाइल भी प्रक्रियाधीन है.