जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय (BJP Headquarters Jaipur) के पिछले गेट के बाहर दीवार के पास पड़े कचरे के बीच कटा-फटा पोस्टर यहां से गुजरने वाले राहगीरों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, कुछ लोगों ने इसका फोटो लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल कर दिया.
उसके बाद भाजपा के सियासी गलियारों और कार्यकर्ताओं के बीच में भी यह चर्चा का विषय बन गया. ये पोस्टर कचरे के साथ किसने फेंके, यह भी जांच का विषय है. संभवता पार्टी मुख्यालय में साफ-सफाई के दौरान किसी ने गलती से कटे-फटे ये पोस्टर भी बाहर फेंक दिए होंगे.
हालांकि, पार्टी मुख्यालय के पदाधिकारी इससे अनभिज्ञ हैं. वहीं, संभावना इस बात की भी है कि किसी ने इस प्रकार की शरारत की हो, ताकि पार्टी के भीतर बिना बात के विवाद बने. यह भी जांच का विषय है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कचरे में पड़े इन बड़े नेताओं के पोस्टर चर्चा का विषय है.