जयपुर. फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. राजधानी जयपुर में भी फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला है. जयपुर के रामगंज बाजार में फ्रांस के राष्ट्रपति के पोस्टर सड़क पर बिछाए गए हैं, ताकि लोग उनके ऊपर पैरों से रौंदते रोते हुए चले.
फ्रांस में चल रहे घटनाक्रम को लेकर विरोध में यह पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों पर जूता छपा हुआ है और इन पर खबीस प्रेसिडेंट ऑफ फ्रांस लिखा हुआ है. यह पोस्टर रामगंज से घाटगेट के बीच मीना बाजार के सामने लगाए गए हैं. रामगंज और घाटगेट के बीच में मीना बाजार के बाहर मेन रोड पर सड़क पर भी फ्रांस के राष्ट्रपति के पोस्टर सड़कों पर लगाए गए.
पढ़ें- जयपुर: बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 25 से अधिक लोगों को फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू
फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदेश में विरोध बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी के काफी इलाकों में शनिवार सुबह से ही फ्रांस के राष्ट्रपति के पोस्टर जमीन पर पड़े हुए नजर आ रहे हैं. यह राजधानी जयपुर के चार दरवाजा इलाके, रामगंज इलाके और श्मशान घाट इलाके में काफी ज्यादा संख्या में पोस्टर जमीन पर पड़े हुए नजर आए. शुक्रवार रात से ही इन पोस्टरों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. जिसके बाद में सामने आया कि वास्तव में काफी ज्यादा पोस्टर जमीन पर पड़े हुए थे. पोस्टर जमीन पर किसकी तरफ से फेंके गए हैं और क्यों फेंके गए हैं, इस बारे में फिलहाल कह पाना मुश्किल है. किसी भी संगठन ने अभी फिलहाल इस प्रदर्शन की जिम्मेदारी नहीं ली है.
ऐसे में माना यह भी जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से फ्रांस में मामले सामने आ रहे हैं, उसके बाद में एक खास समुदाय में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ गुस्सा नजर आ रहा है.