ETV Bharat / city

जयपुरः स्टेट लेवल सिंगिंग शो 'जयपुर आइडल सीजन-5' का पोस्टर लॉन्च

देश दुनिया के हर कोने से राजस्थानियों को एक बार फिर अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा. स्टेट लेवल सिंगिग शो जयपुर आइडल सीजन-5 का आगाज होने जा रहा है, जिसका पोस्टर भी लॉन्च हो चुका है.

जयपुर आइडल सीजन-5, Jaipur Idol Season-5
'जयपुर आइडल सीजन-5' का पोस्टर लॉन्च
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:22 PM IST

जयपुर. देश दुनिया के हर कोने से राजस्थानियों को एक बार फिर अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा. स्टेट लेवल सिंगिग शो जयपुर आइडल सीजन-5 का आगाज होने जा रहा है, जिसका पोस्टर भी लॉन्च हो चुका है. हालांकि इस कॉम्पिटिशन का पहला-दूसरा राउंड डिजिटल होगा और बाकी एक राउंड थिएटर राउंड होगा फिर मार्च में इवेंट के ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा.

'जयपुर आइडल सीजन-5' का पोस्टर लॉन्च

आयोजक विनीत जैन ने बताया कि, इस सिंगिंग इवेंट का उद्देश्य नए सिंगिंग टैलेंट को मंच प्रदान करना और उनको मौका देना है. इससे पहले आयोजित हुए सीजन से कई स्टार सिंगर निकले जो आज कई नेशनल टीवी पर धूम मचा रहे हैं.

पढ़ेंः दौसा: अपनी मांगों पर अड़े राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, धरना दूसरे दिन भी जारी

वहीं, सीजन-5 में इस बार 2 केटेगरी रखी गई है, जिसके तहत जूनियर केटेगरी में 6 से 13 और सीनियर केटेगरी में 14 साल से ज्यादा के हुनरबाज रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. फिनाले में जूनियर कैटेगरी के विनर को 21,000 रु कैश प्राइज के साथ म्यूजिक वीडियो और सीनियर कैटेगरी में विनर को 51,000 रु प्राइज के साथ म्यूजिक एलबम में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा.

आने वाले दिनों में इस इवेंट के डिजिटल ऑडिशन राउंड्स, थिएटर राउंड, सेमी फिनाले का आयोजन किया जाएगा. इवेंट के ग्रैंड फिनाले का आयोजन मार्च में जयपुर में ही किया जाएगा. पूरे राजस्थान से पार्टिसिपेंट्स इसमें भाग ले सकते है. वही आज कार्यक्रम में कल्याण सिंह कोठारी, फरीद साबरी, रंजीत राजवाड़ा, प्रोमिला राजीव ने जयपुर आइडल सीजन-5 के पोस्टर का विमोचन किया.

कॉमेडी थिएटर फेस्टिवल 'फुग्गे' की रौनक एक बार फिर से जयपुर में

जयपुर. वर्चुअल ही सही कॉमेडी थिएटर फेस्टिवल 'फुग्गे' की रौनक एक बार फिर से जयपुर शहर में नजर आई. थिएम डॉट बैंड की ओर से आयोजित हुए ऑनलाइन नॉन स्टॉप हास्य के आयोजन में कई फिल्मी सितारों और रंगमंच के कलाकारों की जुगलबंदी भरी प्रस्तुतियों ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया.

कॉमेडी थिएटर फेस्टिवल फुग्गे, Comedy Theater Festival Fugge
'फुग्गे' की रौनक एक बार फिर से जयपुर में

प्रदेश के वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक राही और समारोह संयोजक ऐश्वर्य ग्रोवर ने बताया कि, फुग्गे फेस्टिवल 2003 में आयोजित किया गया था. उस समय गुलाबीनगरी में सात दिन तक विभिन्न इवेंट हुए थे और कोरोना के बाद तो लोगों के चेहरों से मुस्कान मानो गुम सी हो गई. ऐसे में 17 साल बाद फिर से लोगों की खुशियां लाने के मकसद से इस बार इसे फिर से वर्चुअली आयोजित किया गया.

पढ़ेंः बालिकाओं को भी बालकों के समान बराबरी का अधिकार देना होगा : न्यायाधीश

जिसमें अभिनेता राकेश बेदी, फहाद खान, अकबर कादरी, ओम कटारे और विलास जान्हवे जैसे फिल्म और रंगमंच के सितारों ने अपनी लोगों को गुदगुदाया और जमकर हंसाया. वर्चुअल कार्यक्रम में पहली बार फिल्मी हास्य गीतों का भी आयोजन हुआ, जिसे जानी मानी गायिका वीणा मोदानी ने पेश किया.

जयपुर. देश दुनिया के हर कोने से राजस्थानियों को एक बार फिर अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा. स्टेट लेवल सिंगिग शो जयपुर आइडल सीजन-5 का आगाज होने जा रहा है, जिसका पोस्टर भी लॉन्च हो चुका है. हालांकि इस कॉम्पिटिशन का पहला-दूसरा राउंड डिजिटल होगा और बाकी एक राउंड थिएटर राउंड होगा फिर मार्च में इवेंट के ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा.

'जयपुर आइडल सीजन-5' का पोस्टर लॉन्च

आयोजक विनीत जैन ने बताया कि, इस सिंगिंग इवेंट का उद्देश्य नए सिंगिंग टैलेंट को मंच प्रदान करना और उनको मौका देना है. इससे पहले आयोजित हुए सीजन से कई स्टार सिंगर निकले जो आज कई नेशनल टीवी पर धूम मचा रहे हैं.

पढ़ेंः दौसा: अपनी मांगों पर अड़े राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, धरना दूसरे दिन भी जारी

वहीं, सीजन-5 में इस बार 2 केटेगरी रखी गई है, जिसके तहत जूनियर केटेगरी में 6 से 13 और सीनियर केटेगरी में 14 साल से ज्यादा के हुनरबाज रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. फिनाले में जूनियर कैटेगरी के विनर को 21,000 रु कैश प्राइज के साथ म्यूजिक वीडियो और सीनियर कैटेगरी में विनर को 51,000 रु प्राइज के साथ म्यूजिक एलबम में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा.

आने वाले दिनों में इस इवेंट के डिजिटल ऑडिशन राउंड्स, थिएटर राउंड, सेमी फिनाले का आयोजन किया जाएगा. इवेंट के ग्रैंड फिनाले का आयोजन मार्च में जयपुर में ही किया जाएगा. पूरे राजस्थान से पार्टिसिपेंट्स इसमें भाग ले सकते है. वही आज कार्यक्रम में कल्याण सिंह कोठारी, फरीद साबरी, रंजीत राजवाड़ा, प्रोमिला राजीव ने जयपुर आइडल सीजन-5 के पोस्टर का विमोचन किया.

कॉमेडी थिएटर फेस्टिवल 'फुग्गे' की रौनक एक बार फिर से जयपुर में

जयपुर. वर्चुअल ही सही कॉमेडी थिएटर फेस्टिवल 'फुग्गे' की रौनक एक बार फिर से जयपुर शहर में नजर आई. थिएम डॉट बैंड की ओर से आयोजित हुए ऑनलाइन नॉन स्टॉप हास्य के आयोजन में कई फिल्मी सितारों और रंगमंच के कलाकारों की जुगलबंदी भरी प्रस्तुतियों ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया.

कॉमेडी थिएटर फेस्टिवल फुग्गे, Comedy Theater Festival Fugge
'फुग्गे' की रौनक एक बार फिर से जयपुर में

प्रदेश के वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक राही और समारोह संयोजक ऐश्वर्य ग्रोवर ने बताया कि, फुग्गे फेस्टिवल 2003 में आयोजित किया गया था. उस समय गुलाबीनगरी में सात दिन तक विभिन्न इवेंट हुए थे और कोरोना के बाद तो लोगों के चेहरों से मुस्कान मानो गुम सी हो गई. ऐसे में 17 साल बाद फिर से लोगों की खुशियां लाने के मकसद से इस बार इसे फिर से वर्चुअली आयोजित किया गया.

पढ़ेंः बालिकाओं को भी बालकों के समान बराबरी का अधिकार देना होगा : न्यायाधीश

जिसमें अभिनेता राकेश बेदी, फहाद खान, अकबर कादरी, ओम कटारे और विलास जान्हवे जैसे फिल्म और रंगमंच के सितारों ने अपनी लोगों को गुदगुदाया और जमकर हंसाया. वर्चुअल कार्यक्रम में पहली बार फिल्मी हास्य गीतों का भी आयोजन हुआ, जिसे जानी मानी गायिका वीणा मोदानी ने पेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.