ETV Bharat / city

राजस्थानी फिल्म 'रघुपति राघव राजा राम' का पोस्टर लॉन्च - Rajasthan News

कोरोना संकट काल में थमी राजस्थानी इंडस्ट्री में भी अब हलचल होने लगी है. कई राजस्थानी फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, तो वहीं कई अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में अपकमिंग राजस्थानी फिल्म 'रघुपति राघव राजा राम' का भी पोस्टर लॉन्च हो चुका है. इसमें राजस्थानी कॉमेडियन पन्या सेपट मूवी में अपने हास्य के फनकारों से गुदगुदाएंगे, तो वहीं अभिनेत्री पूनम शर्मा अपने अभिनय की छाप छोड़ेंगी.

Poster launch of Rajasthani film, राजस्थानी फिल्म
राजस्थानी फिल्म 'रघुपति राघव राजा राम' का पोस्टर लॉन्च
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 6:40 AM IST

जयपुर. कोरोना संकट काल में थमी राजस्थानी इंडस्ट्री में भी अब हलचल होने लगी है. कई राजस्थानी फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, तो वहीं कई अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में अपकमिंग राजस्थानी फिल्म 'रघुपति राघव राजा राम' का भी पोस्टर लॉन्च हो चुका है. इसमें राजस्थानी कॉमेडियन पन्या सेपट मूवी में अपने हास्य के फनकारों से गुदगुदाएंगे, तो वहीं अभिनेत्री पूनम शर्मा अपने अभिनय की छाप छोड़ेगी.

बता दें, राजस्थानी निर्देशक लखविंदर सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म परिवारों को एक साथ रहने के लिए प्रेरित करेगी. संयुक्त परिवार का महत्व बताकर परिवारों को जोड़कर रहने का भी संदेश देगी. इसमें अंदाज खान, दीपक मीणा, वीर राठौड़, मनजीत तनेजा, अस्मिता मीणा अभिनय करते नजर आएंगे. वहीं, निर्माता नंदकिशोर मित्तल हैं. इस फिल्म 'रघुपति राघव राजा राम' को सिनेमाघरों में जल्द ही रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः रक्षा क्षेत्र में सबसे बड़ा मेक इन इंडिया करार, HAL से 83 तेजस लड़ाकू विमान खरीदेगी सरकार

इस मौके पर फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि, जहां प्रेम, त्याग और समर्पण की भावना को संयुक्त परिवार बलवती बनाते हैं, लेकिन कुछ समय से इनका महत्व कम होता दिखाई दे रहा है. ऐसे में यह फिल्म परिवारों को एकता के सूत्र में पिरोकर रहने का सन्देश देगी. यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है जो चार भाइयों और उनके परिवार की कहानी पर आधारित है. यह बदलते समय में संयुक्त परिवार के विघटन के पीछे के कारणों की समीक्षा करती दिखेगी. जो दर्शकों को खूब हंसाएगी और रुलाएगी भी, जो दर्शक आराम से परिवार के साथ भी देख सकेंगे.

जयपुर. कोरोना संकट काल में थमी राजस्थानी इंडस्ट्री में भी अब हलचल होने लगी है. कई राजस्थानी फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, तो वहीं कई अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में अपकमिंग राजस्थानी फिल्म 'रघुपति राघव राजा राम' का भी पोस्टर लॉन्च हो चुका है. इसमें राजस्थानी कॉमेडियन पन्या सेपट मूवी में अपने हास्य के फनकारों से गुदगुदाएंगे, तो वहीं अभिनेत्री पूनम शर्मा अपने अभिनय की छाप छोड़ेगी.

बता दें, राजस्थानी निर्देशक लखविंदर सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म परिवारों को एक साथ रहने के लिए प्रेरित करेगी. संयुक्त परिवार का महत्व बताकर परिवारों को जोड़कर रहने का भी संदेश देगी. इसमें अंदाज खान, दीपक मीणा, वीर राठौड़, मनजीत तनेजा, अस्मिता मीणा अभिनय करते नजर आएंगे. वहीं, निर्माता नंदकिशोर मित्तल हैं. इस फिल्म 'रघुपति राघव राजा राम' को सिनेमाघरों में जल्द ही रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः रक्षा क्षेत्र में सबसे बड़ा मेक इन इंडिया करार, HAL से 83 तेजस लड़ाकू विमान खरीदेगी सरकार

इस मौके पर फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि, जहां प्रेम, त्याग और समर्पण की भावना को संयुक्त परिवार बलवती बनाते हैं, लेकिन कुछ समय से इनका महत्व कम होता दिखाई दे रहा है. ऐसे में यह फिल्म परिवारों को एकता के सूत्र में पिरोकर रहने का सन्देश देगी. यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है जो चार भाइयों और उनके परिवार की कहानी पर आधारित है. यह बदलते समय में संयुक्त परिवार के विघटन के पीछे के कारणों की समीक्षा करती दिखेगी. जो दर्शकों को खूब हंसाएगी और रुलाएगी भी, जो दर्शक आराम से परिवार के साथ भी देख सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.