जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी महासंग्राम के बीच जहां एक ओर गहलोत सरकार यह कोशिश कर रही है कि विधानसभा का सत्र आयोजित हो और वह अपना बहुमत साबित कर सकें. इसके लिए वो राज्यपाल के सामने लगातार यह बात रख रहे हैं कि राज्यपाल विधानसभा सत्र बुलाया जाए. वहीं दूसरी तरफ इस मामले में दबाव की राजनीति भी कांग्रेस पार्टी ने शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने आज अपनी बात मनवाने के लिए पूरे राजस्थान के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया.
पढ़ें: जोधपुर में बिना अनुमति के कांग्रेस ने दिया धरना, चालान काटने के बाद पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
इसी कड़ी में राजधानी जयपुर में भी यूथ कांग्रेस मुख्यालय पर 'लोकतंत्र बचाओ' धरना कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित किया गया. इस धरने में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सह प्रभारी विवेक बंसल, राजस्थान कांग्रेस के पूर्व महामंत्री और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, अर्चना शर्मा और ज्योति खंडेलवाल के अलावा कई नेता नजर आए.
हालांकि ये नेता काफी लंबे समय से मंच पर नजर नहीं आते थे. खास बात यह रही कि सचिन पायलट की अगुवाई में इसी यूथ कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस का पिछला धरना प्रदर्शन हुआ था. वहीं इस बार मुख्यालय पर सचिन पायलट का बहिष्कार करते हुए फोटो दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में कांग्रेस के प्रदर्शन पर पूनिया का बयान, कांग्रेस फैला रही अराजकता... महामहिम और अदालत करे कार्रवाई
इन पोस्टरों में सचिन पायलट की तस्वीरों पर क्रॉस का निशान था और बैनर पर लिखा था 'धिक्कार है, सत्ता के लालच में जनता को धोखा दिया, स्वयं के हितों को साधा, पार्टी की छवि को धूमिल करने वाले कार्यकर्ताओं के मान सम्मान और मनोबल गिराने वाले.'