ETV Bharat / city

SPECIAL: सस्ते का लालच परिवार पर पड़ेगा महंगा, घटिया हेलमेट ले सकती है आपकी जान, इसलिए रहे सावधान... - etv bharat hindi news

जयपुर में साल 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में 358 लोगों की मौत हुई है, इनमें दुपहिया वाहन चालक भी शामिल है और वो लोग भी शामिल है. जिन्होंने वाहन चलाते समय अपने सिर पर एक अच्छा और मजबूत हेलमेट नहीं लगा रखा था. हालांकि इन सबके बाद राजस्थान में यातायात पुलिस भी नए प्रावधानों को लेकर ना केवल सख्त है, बल्कि आमजन को जागरूक करने का काम भी कर रही है.

road accident, etv bharat hindi news
घटिया हेलमेट ले सकता है आपकी जान
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:30 PM IST

जयपुर. देशभर में साल 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में करीब 1 लाख 49 हजार लोग मारे गए. सरकारी आंकड़ा बताता है कि इनमें एक बड़ी संख्या बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों की है या फिर उन वाहन चालकों की है, जिन्होंने हेलमेट तो पहना था लेकिन वह गुणवत्तापूर्ण नहीं था. जिसके चलते दुर्घटना में उनकी जान भी गई. यही कारण है कि हाल ही में लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट में इस बार कुछ सख्त प्रावधान किए गए हैं. वहीं राजस्थान में यातायात पुलिस भी नए प्रावधानों को लेकर ना केवल सख्त है, बल्कि आमजन को जागरूक करने का काम भी कर रही है.

घटिया हेलमेट ले सकता है आपकी जान

बढ़ती आबादी और बढ़ते ट्रैफिक के बीच सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. हालांकि इस बीच सरकार की ओर से चलाए जा रहा है सड़क सुरक्षा अभियान का कुछ असर इन आंकड़ों पर अब दिखने लगा है. साल 2018 की तुलना में साल 2019 के आंकड़े कम रहे. लेकिन ये कमी उत्साहजनक नहीं मानी जा सकती है.

अकेले राजधानी जयपुर की बात की जाए तो साल 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में 358 लोगों की मौत हुई है, इनमें दुपहिया वाहन चालक भी शामिल है और वो लोग भी शामिल है जिन्होंने वाहन चलाते समय अपने सिर पर एक अच्छा और मजबूत हेलमेट नहीं लगा रखा था. दरअसल बाजार में कई प्रकार के हेलमेट बिख रहे हैं लेकिन नियम अनुसार हेलमेट के लिए भी कुछ मापदंड तय किए गए हैं जो इस प्रकार है.

  • वर्तमान में केवल आईएसआई प्रमाणित हेलमेट की बेचे जा सकेंगे.
  • ये हेलमेट ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के मानव को पर खड़े होना चाहिए.
  • नए मानकों के अनुसार नए हेलमेट का अधिकतम वजन 1 किलो 200 ग्राम होना चाहिए लेकिन अब यह सीमा बढ़ाकर डेढ़ किलो तक कर दी है.
  • बिना आईएसआई मानक हेलमेट बनाने बेचने और भंडारण करने वालों पर कानूनी कार्रवाई के भी है प्रावधान.
  • यदि हेलमेट बनाने वाली कंपनियां तय मानकों का पालन नहीं करती है तो उनको 2 साल की जेल या 2 लाख तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
    road accident, etv bharat hindi news
    हेलमेट पहनें सतर्क रहें

सरकार ने नियम बना रखे हैं और सख्त कानून भी है. बावजूद इसके क्या लोग एक अच्छा और गुणवत्ता युक्त हेलमेट खरीदते हैं. शायद नहीं कम पैसों का और केवल चालान से बचने के लिए ही अधिकतर लोग हेलमेट खरीदते हैं. हेलमेट डिस्ट्रीब्यूटर तो यही कहते हैं कि जागरूकता की कमी के चलते और कुछ रुपए बचाने के चक्कर में लोग अपनी जान के साथ भी खिलवाड़ कर देते हैं और सत्ता और घटिया किस्म का हेलमेट खरीदने से भी परहेज नहीं करते.

पढ़ेंः Special: सावधानी हटी दुर्घटना घटी...कोरोना काल में नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी

प्रदेश की राजधानी जयपुर में यातायात पुलिस की ओर से आमजन को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस एसपी आदर्श सिद्धू के अनुसार पुलिस जागरूकता अभियान चला सकती है, लेकिन आमजन को भी अपने जीवन की सुरक्षा को लेकर सचेत होना होगा. सिद्धू की माने तो आज भी कई वाहन चालक केवल चालान से बचने के लिए सस्ते हेलमेट खरीद लेते हैं.

road accident, etv bharat hindi news
जयपुर में हेलमेट की दुकान

जबकि हेलमेट खरीदने का मकसद चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि खुद के सिर की सुरक्षा का होना चाहिए. सिद्धू के अनुसार इस वर्ष 1 जनवरी से लेकर 6 जून तक अकेले जयपुर में 40500 लोगों का ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर चालान किया गया है. वहीं बिना हेलमेट या सस्ते और बिना आईएसआई मार्क का हेलमेट पहनने वालों पर 1000 रुपय तक का जुर्माना भी लगाया जाता है.

पढ़ेंः चूरू में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत...

राजस्थान में साल 2019 और साल 2020 के शुरुआती 5 माह के सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े देखें तो भी साफ हो जाएगा कि सड़क दुर्घटनाओं में कुछ खास कमी नहीं आई. विभाग की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि साल 2019 में राजस्थान में जनवरी से लेकर मई तक कुल 10346 हादसे हुए. जिनमें 2019 लोग मारे गए, जबकि 4614 लोग घायल हुए. वहीं साल 2020 की बात की जाए तो जनवरी से लेकर मई तक कुल 6946 हादसे हुए. जिसमें 3292 लोग मारे गए जबकि 6203 लोग घायल हो गए.

यह स्थिति तो तब है जब इस साल 3 माह के करीब लॉकडाउन रहा बावजूद इसके घायलों की संख्या पिछले साल की तुलना में ज्यादा रही. मतलब साफ है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी तब ही आएगी जब आम वाहन चालक भी खुद के जीवन को लेकर सचेत होगा और नियमों की भी पालना करेगा.

जयपुर. देशभर में साल 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में करीब 1 लाख 49 हजार लोग मारे गए. सरकारी आंकड़ा बताता है कि इनमें एक बड़ी संख्या बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों की है या फिर उन वाहन चालकों की है, जिन्होंने हेलमेट तो पहना था लेकिन वह गुणवत्तापूर्ण नहीं था. जिसके चलते दुर्घटना में उनकी जान भी गई. यही कारण है कि हाल ही में लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट में इस बार कुछ सख्त प्रावधान किए गए हैं. वहीं राजस्थान में यातायात पुलिस भी नए प्रावधानों को लेकर ना केवल सख्त है, बल्कि आमजन को जागरूक करने का काम भी कर रही है.

घटिया हेलमेट ले सकता है आपकी जान

बढ़ती आबादी और बढ़ते ट्रैफिक के बीच सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. हालांकि इस बीच सरकार की ओर से चलाए जा रहा है सड़क सुरक्षा अभियान का कुछ असर इन आंकड़ों पर अब दिखने लगा है. साल 2018 की तुलना में साल 2019 के आंकड़े कम रहे. लेकिन ये कमी उत्साहजनक नहीं मानी जा सकती है.

अकेले राजधानी जयपुर की बात की जाए तो साल 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में 358 लोगों की मौत हुई है, इनमें दुपहिया वाहन चालक भी शामिल है और वो लोग भी शामिल है जिन्होंने वाहन चलाते समय अपने सिर पर एक अच्छा और मजबूत हेलमेट नहीं लगा रखा था. दरअसल बाजार में कई प्रकार के हेलमेट बिख रहे हैं लेकिन नियम अनुसार हेलमेट के लिए भी कुछ मापदंड तय किए गए हैं जो इस प्रकार है.

  • वर्तमान में केवल आईएसआई प्रमाणित हेलमेट की बेचे जा सकेंगे.
  • ये हेलमेट ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के मानव को पर खड़े होना चाहिए.
  • नए मानकों के अनुसार नए हेलमेट का अधिकतम वजन 1 किलो 200 ग्राम होना चाहिए लेकिन अब यह सीमा बढ़ाकर डेढ़ किलो तक कर दी है.
  • बिना आईएसआई मानक हेलमेट बनाने बेचने और भंडारण करने वालों पर कानूनी कार्रवाई के भी है प्रावधान.
  • यदि हेलमेट बनाने वाली कंपनियां तय मानकों का पालन नहीं करती है तो उनको 2 साल की जेल या 2 लाख तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
    road accident, etv bharat hindi news
    हेलमेट पहनें सतर्क रहें

सरकार ने नियम बना रखे हैं और सख्त कानून भी है. बावजूद इसके क्या लोग एक अच्छा और गुणवत्ता युक्त हेलमेट खरीदते हैं. शायद नहीं कम पैसों का और केवल चालान से बचने के लिए ही अधिकतर लोग हेलमेट खरीदते हैं. हेलमेट डिस्ट्रीब्यूटर तो यही कहते हैं कि जागरूकता की कमी के चलते और कुछ रुपए बचाने के चक्कर में लोग अपनी जान के साथ भी खिलवाड़ कर देते हैं और सत्ता और घटिया किस्म का हेलमेट खरीदने से भी परहेज नहीं करते.

पढ़ेंः Special: सावधानी हटी दुर्घटना घटी...कोरोना काल में नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी

प्रदेश की राजधानी जयपुर में यातायात पुलिस की ओर से आमजन को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस एसपी आदर्श सिद्धू के अनुसार पुलिस जागरूकता अभियान चला सकती है, लेकिन आमजन को भी अपने जीवन की सुरक्षा को लेकर सचेत होना होगा. सिद्धू की माने तो आज भी कई वाहन चालक केवल चालान से बचने के लिए सस्ते हेलमेट खरीद लेते हैं.

road accident, etv bharat hindi news
जयपुर में हेलमेट की दुकान

जबकि हेलमेट खरीदने का मकसद चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि खुद के सिर की सुरक्षा का होना चाहिए. सिद्धू के अनुसार इस वर्ष 1 जनवरी से लेकर 6 जून तक अकेले जयपुर में 40500 लोगों का ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर चालान किया गया है. वहीं बिना हेलमेट या सस्ते और बिना आईएसआई मार्क का हेलमेट पहनने वालों पर 1000 रुपय तक का जुर्माना भी लगाया जाता है.

पढ़ेंः चूरू में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत...

राजस्थान में साल 2019 और साल 2020 के शुरुआती 5 माह के सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े देखें तो भी साफ हो जाएगा कि सड़क दुर्घटनाओं में कुछ खास कमी नहीं आई. विभाग की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि साल 2019 में राजस्थान में जनवरी से लेकर मई तक कुल 10346 हादसे हुए. जिनमें 2019 लोग मारे गए, जबकि 4614 लोग घायल हुए. वहीं साल 2020 की बात की जाए तो जनवरी से लेकर मई तक कुल 6946 हादसे हुए. जिसमें 3292 लोग मारे गए जबकि 6203 लोग घायल हो गए.

यह स्थिति तो तब है जब इस साल 3 माह के करीब लॉकडाउन रहा बावजूद इसके घायलों की संख्या पिछले साल की तुलना में ज्यादा रही. मतलब साफ है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी तब ही आएगी जब आम वाहन चालक भी खुद के जीवन को लेकर सचेत होगा और नियमों की भी पालना करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.