ETV Bharat / city

शेखावत को भगौड़ा कहे जाने पर भड़के पूनिया, कहा- अपना फ्रस्ट्रेशन जाहिर कर रहे कांग्रेस नेता

महेश जोशी को दिल्ली पुलिस की ओर से नोटिस भेजे जाने के बाद से राजस्थान की सियासत एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोपों से गुजर रही है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भगौड़ा कहे जाने पर सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने जमाने से ही भगौड़ा रही है, क्योंकि जब भी देश में संघर्ष का समय आया, तब कांग्रेस की भूमिका भगौड़े की ही रही.

Rajasthan Politics, फोन टैपिंग मामला
महेश जोशी के बयान पर भड़की बीजेपी
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 4:30 PM IST

जयपुर. फोन टैपिंग मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की ओर से मुख्य सचेतक महेश जोशी को मिले नोटिस से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. इस मामले में गुरुवार को पीसीसी के बाहर लगे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के भगौड़े से जुड़े नारों पर अब भाजपा भड़क गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता इस प्रकार के नारे लगाकर अपना फ्रस्ट्रेशन जाहिर कर रहे हैं.

'2023 के बाद जिंदाबाद के नारे लगाने का मौका कांग्रेस को नहीं मिलेगा'

सतीश पूनिया ने कहा कि ऐसे भी अब कांग्रेस को विपक्ष में रहने का अभ्यास करना ही है, क्योंकि साल 2023 के बाद जिंदाबाद के नारे लगाने का अवसर कांग्रेस के नेताओं को कभी नहीं मिलेगा और राहुल गांधी के नेतृत्व में वर्षों तक उन्हें विपक्ष की भूमिका निभाकर इसी प्रकार के नारे लगाना है. पूनिया ने कहा कि राजस्थान में हमेशा से सद्भाव की राजनीति की परंपरा रही है. सड़क से लेकर सदन तक वैचारिक संघर्ष जरूर होता है, लेकिन अब जिस प्रकार कांग्रेस सरकार ने विद्वेष और प्रतिशोध की राजनीति की शुरुआत की है उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है.

शेखावत को भगौड़ा कहे जाने पर भड़के पूनिया

'कांग्रेस की भूमिका भगौड़े की रही'

पूनिया ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के खिलाफ इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल निंदनीय है. कांग्रेस नेता महेश जोशी, गजेंद्र सिंह शेखावत को भगौड़ा बता रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी अपने जमाने से ही भगौड़ा रही है, क्योंकि जब भी देश में संघर्ष का समय आया, तब कांग्रेस की भूमिका भगौड़े की ही रही.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री को बताया भगौड़ा, PCC पर नारेबाजी...जोशी भी बोले- साहब सैंपल तो दीजिए

'साबित हो गया कि कांग्रेस और जोशी के मन में पाप है'

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कहा कि जिस प्रकार के बयान मुख्य सचेतक महेश जोशी और कांग्रेस के नेता दे रहे हैं, उसके बाद यह साबित हो गया कि जोशी के मन में पाप है और यह भी सिद्ध हो चुका है कि राजस्थान में विधायकों के फोन टैपिंग और जासूसी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परंपरा प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ही स्थापित किए हैं, जो किसी भी दृष्टि से अच्छी नहीं मानी जा सकती. पूनिया ने यह भी सवाल उठाया कि सीबीआई की जांच के शिकार कांग्रेस पार्टी के नेता ही क्यों होते हैं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी पाप कर्म में डूबी हुई है.

जनता की नजरों में शेखावत भगौड़ेः जोशी

बता दें, दिल्ली पुलिस की ओर से मिले नोटिस के बाद महेश जोशी समर्थकों ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर गजेंद्र सिंह शेखावत भगौड़ा के नारे लगाए. वहीं, जोशी ने भी कहा कि जनता की नजरों में शेखावत भगौड़े साबित हो गए हैं, यही कारण है कि भाजपा इस मामले में कांग्रेस नेताओं के बयानों पर पलटवार कर रही है.

जयपुर. फोन टैपिंग मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की ओर से मुख्य सचेतक महेश जोशी को मिले नोटिस से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. इस मामले में गुरुवार को पीसीसी के बाहर लगे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के भगौड़े से जुड़े नारों पर अब भाजपा भड़क गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता इस प्रकार के नारे लगाकर अपना फ्रस्ट्रेशन जाहिर कर रहे हैं.

'2023 के बाद जिंदाबाद के नारे लगाने का मौका कांग्रेस को नहीं मिलेगा'

सतीश पूनिया ने कहा कि ऐसे भी अब कांग्रेस को विपक्ष में रहने का अभ्यास करना ही है, क्योंकि साल 2023 के बाद जिंदाबाद के नारे लगाने का अवसर कांग्रेस के नेताओं को कभी नहीं मिलेगा और राहुल गांधी के नेतृत्व में वर्षों तक उन्हें विपक्ष की भूमिका निभाकर इसी प्रकार के नारे लगाना है. पूनिया ने कहा कि राजस्थान में हमेशा से सद्भाव की राजनीति की परंपरा रही है. सड़क से लेकर सदन तक वैचारिक संघर्ष जरूर होता है, लेकिन अब जिस प्रकार कांग्रेस सरकार ने विद्वेष और प्रतिशोध की राजनीति की शुरुआत की है उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है.

शेखावत को भगौड़ा कहे जाने पर भड़के पूनिया

'कांग्रेस की भूमिका भगौड़े की रही'

पूनिया ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के खिलाफ इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल निंदनीय है. कांग्रेस नेता महेश जोशी, गजेंद्र सिंह शेखावत को भगौड़ा बता रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी अपने जमाने से ही भगौड़ा रही है, क्योंकि जब भी देश में संघर्ष का समय आया, तब कांग्रेस की भूमिका भगौड़े की ही रही.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री को बताया भगौड़ा, PCC पर नारेबाजी...जोशी भी बोले- साहब सैंपल तो दीजिए

'साबित हो गया कि कांग्रेस और जोशी के मन में पाप है'

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कहा कि जिस प्रकार के बयान मुख्य सचेतक महेश जोशी और कांग्रेस के नेता दे रहे हैं, उसके बाद यह साबित हो गया कि जोशी के मन में पाप है और यह भी सिद्ध हो चुका है कि राजस्थान में विधायकों के फोन टैपिंग और जासूसी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परंपरा प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ही स्थापित किए हैं, जो किसी भी दृष्टि से अच्छी नहीं मानी जा सकती. पूनिया ने यह भी सवाल उठाया कि सीबीआई की जांच के शिकार कांग्रेस पार्टी के नेता ही क्यों होते हैं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी पाप कर्म में डूबी हुई है.

जनता की नजरों में शेखावत भगौड़ेः जोशी

बता दें, दिल्ली पुलिस की ओर से मिले नोटिस के बाद महेश जोशी समर्थकों ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर गजेंद्र सिंह शेखावत भगौड़ा के नारे लगाए. वहीं, जोशी ने भी कहा कि जनता की नजरों में शेखावत भगौड़े साबित हो गए हैं, यही कारण है कि भाजपा इस मामले में कांग्रेस नेताओं के बयानों पर पलटवार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.