जयपुर. प्रदेश के छात्र छात्राओं के लिए आकाशवाणी से विद्यालय प्रसारण कार्यक्रम के लिए निशुल्क स्लॉट की मांग पूरी होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का आभार व्यक्त किया है.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने उनसे आग्रह किया था कि वो केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री से बात कर अपनी अनुशंसा भेजें. जिसके चलते पिछले दिनों सतीश पूनिया ने एक अभिशंषा पत्र जावड़ेकर को लिखा था जिसके परिणाम स्वरूप भारत सरकार ने राजस्थान के छात्रों के हित में यह फैसला किया है, जिसका प्रदेश भाजपा ने भी स्वागत किया है.
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार संकट के समय में भारत सरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हर मांग और जरूरत को बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के पूरा कर रहे हैं. चाहे वो प्रवासियों के लिए ट्रेन चलाने की बात हो या छात्रों के लिए आकाशवाणी के स्लॉट की, लेकिन प्रदेश का दुर्भाग्य है कि यहां की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अपनी राज्य की जनता के लिए अपने स्तर पर कुछ नहीं करवा पा रहे हैं.
पढ़ें- जयपुर: शाहपुरा में 4 घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, सुबह 8 से दोपहर 12 का होगा समय
उन्होंने ये भी कहा कि पहले मुख्यमंत्री मांग कर रहे थे कि भारत सरकार प्रवासियों को लाने की छूट दें, प्रदेश की 4 हजार बसें उन्हें लाने के लिए तैयार खड़ी है. अब भारत सरकार ने छूट दे दी है तो राज्य सरकार अपने संसाधनों से उन्हें अब तक नहीं ला पाई. यही कारण है कि केंद्र सरकार ने स्पेशल ट्रेन से उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार को अपने नागरिकों के प्रति जिम्मेदारी का परिचय देना चाहिए और बिना भेदभाव अपने स्तर पर मदद भी करनी चाहिए.