ETV Bharat / city

पीएम मोदी के नेतृत्व में 'एक देश एक बाजार' का सपना होगा साकार: सतीश पूनिया - कृषि उपज वाणिज्य और व्यापार अध्यादेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों को लेकर लिए गए फैसलों को सतीश पूनिया ने एक ऐतिहासिक फैसला बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि उत्पादों की खरीद बिक्री की बाधाएं दूर होने से 'एक देश एक बाजार' का सपना साकार होगा, जिससे देशभर के किसान आर्थिक मजबूती के साथ आत्मनिर्भर बन सकेंगे.

jaipur news, जयपुर समाचार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 10:57 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 11:07 PM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों को लेकर लिए गए फैसलों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि मोदी कैबिनेट के महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय से देश और प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कृषि क्षेत्र में लाभकारी बदलाव लाने में भी किसानों को काफी मदद मिलेगी.

  • केन्द्रीय कैबिनेट ने देशभर में फसलों की खरीद-बिक्री को लेकर सभी बंदिशों को हटा दिया है,अब अन्नदाता देश में कहीं भी अपने कृषि उत्पादों को बेचने के लिए स्वतंत्र होगा।
    केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय करने पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार। pic.twitter.com/9a3AaQ1HKd

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूनिया ने ट्वीट कर और एक बयान जारी कर कहा कि मोदी कैबिनेट की ओर से आवश्यक वस्तु अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन को मंजूरी देने से किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को किसान मजदूर उद्यमियों सहित सभी तबकों की हितैषी माना जाता है और मोदी सरकार ने अपने निर्णय से यह साबित भी कर दिया है.

पढ़ें- JDA की कार्यसमिति बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

पूनिया के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट में कृषि उपज वाणिज्य और व्यापार अध्यादेश 2020 को मंजूरी दी है. इससे किसानों के लिए एक सुगम माहौल तैयार हो सकेगा, जिसमें उन्हें अपनी सुविधा के अनुसार कृषि उत्पाद खरीदने और बेचने की स्वतंत्रता होगी. इससे किसानों को राज्य में और राज्य के बाहर भी अपने कृषि उत्पादों के लिए व्यापार सुगम हो जाएगा. पूनियां के अनुसार कैबिनेट के इस फैसले से किसानों की उपज को अच्छा दाम मिलेगा. वहीं, किसानों के हित में हुए इस फैसले से उनके उत्पादों को खुला बाजार और अच्छी कीमत भी मिल सकेगी.

पूनिया के अनुसार मोदी कैबिनेट ने मूल्य आश्वासन पर किसान बंदोबस्ती (सुरक्षा समझौता) और कृषि सेवा अध्यादेश- 2020 को भी स्वीकृति दे दी है, जिससे अब किसानों को प्रशिक्षण प्रोसेसर, एग्रीगेटर्स, थोक विक्रेताओं, बड़े खुदरा कारोबारियों, निर्यातकों को आदि के साथ जुड़ने में बहुत आसान होगा. इससे विपणन की लागत में कमी आएगी और किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि उत्पादों की खरीद बिक्री की बाधाएं दूर होने से 'एक देश एक बाजार' का सपना साकार होगा, जिससे देशभर के किसान आर्थिक मजबूती के साथ आत्मनिर्भर बन सकेंगे.

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों को लेकर लिए गए फैसलों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि मोदी कैबिनेट के महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय से देश और प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कृषि क्षेत्र में लाभकारी बदलाव लाने में भी किसानों को काफी मदद मिलेगी.

  • केन्द्रीय कैबिनेट ने देशभर में फसलों की खरीद-बिक्री को लेकर सभी बंदिशों को हटा दिया है,अब अन्नदाता देश में कहीं भी अपने कृषि उत्पादों को बेचने के लिए स्वतंत्र होगा।
    केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय करने पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार। pic.twitter.com/9a3AaQ1HKd

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूनिया ने ट्वीट कर और एक बयान जारी कर कहा कि मोदी कैबिनेट की ओर से आवश्यक वस्तु अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन को मंजूरी देने से किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को किसान मजदूर उद्यमियों सहित सभी तबकों की हितैषी माना जाता है और मोदी सरकार ने अपने निर्णय से यह साबित भी कर दिया है.

पढ़ें- JDA की कार्यसमिति बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

पूनिया के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट में कृषि उपज वाणिज्य और व्यापार अध्यादेश 2020 को मंजूरी दी है. इससे किसानों के लिए एक सुगम माहौल तैयार हो सकेगा, जिसमें उन्हें अपनी सुविधा के अनुसार कृषि उत्पाद खरीदने और बेचने की स्वतंत्रता होगी. इससे किसानों को राज्य में और राज्य के बाहर भी अपने कृषि उत्पादों के लिए व्यापार सुगम हो जाएगा. पूनियां के अनुसार कैबिनेट के इस फैसले से किसानों की उपज को अच्छा दाम मिलेगा. वहीं, किसानों के हित में हुए इस फैसले से उनके उत्पादों को खुला बाजार और अच्छी कीमत भी मिल सकेगी.

पूनिया के अनुसार मोदी कैबिनेट ने मूल्य आश्वासन पर किसान बंदोबस्ती (सुरक्षा समझौता) और कृषि सेवा अध्यादेश- 2020 को भी स्वीकृति दे दी है, जिससे अब किसानों को प्रशिक्षण प्रोसेसर, एग्रीगेटर्स, थोक विक्रेताओं, बड़े खुदरा कारोबारियों, निर्यातकों को आदि के साथ जुड़ने में बहुत आसान होगा. इससे विपणन की लागत में कमी आएगी और किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि उत्पादों की खरीद बिक्री की बाधाएं दूर होने से 'एक देश एक बाजार' का सपना साकार होगा, जिससे देशभर के किसान आर्थिक मजबूती के साथ आत्मनिर्भर बन सकेंगे.

Last Updated : Jun 3, 2020, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.