जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच इस महामारी से लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान का सिलसिला जारी है. खास तौर पर भाजपा जनप्रतिनिधि लगातार ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को जयपुरिया अस्पताल के सामने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और विधायक कालीचरण सराफ ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया और यहां एक सार्वजनिक प्याऊ का लोकार्पण भी किया.
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में हुए इस कार्यक्रम में करीब 12 सफाई कर्मचारियों को शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की गई. इस मौके पर भाजपा नेताओं ने इन सफाई कर्मियों को सैनिटाइजर और मास्क का वितरण भी किया. राजकीय जयपुरिया अस्पताल के सामने ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक सार्वजनिक प्याऊ की स्थापना भी की ,जिसका लोकार्पण भी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से करवाया गया.
यह भी पढ़ें- मजदूरों को लेकर संवेदनहीन है केंद्र...राजनीतिक द्वेष भुलाकर विपक्ष की बात सुने मोदी सरकारः गहलोत
उन्होंने इस प्याऊ पर पानी पीकर इसका शुभारंभ कराया. सराफ के अनुसार कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे इन कोरोना योद्धाओं के सम्मान में भाजपा लगातार कोई न कोई कार्यक्रम करती रहेगी, ताकि इस जंग में जुटे इन योद्धाओं की हौसला अफजाई होती रहे. इस मौके पर राज्य महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन शर्मा, शहर उपाध्यक्ष भ्रम कुमार सैनी, पूर्व पार्षद सर्वेश लोहीवाल, वरिष्ठ नेता जगदीश खत्री भी मौजूद रहे.