जयपुर. प्रदेश भाजपा में जल्द ही मोर्चा के लिए प्रदेश की टीम और कार्यकारिणी का ऐलान होगा. यह घोषणा 15 जनवरी तक की जानी थी, लेकिन निकाय चुनाव की व्यस्तता के चलते इसमें देरी हो गई. अब एक बार फिर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने इस काम को जल्द पूरा करने को लेकर मंथन शुरू कर दिया है.
बुधवार देर शाम पूनिया और चंद्रशेखर ने पार्टी मुख्यालय में सभी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक ली और इस दौरान संभाग स्तर पर प्रमुख नाम पर चर्चा हुई, जिन्हें प्रदेश की टीम और कार्यकारिणी में जगह दी जानी है. करीब 3 घंटे चले इस मंथन के दौरान कई नामों पर चर्चा हुई और कुछ फाइनल भी हुए.
यह भी पढ़ेंः आज पंचतत्व में विलीन होंगे गजेंद्र सिंह शक्तावत, सचिन पायलट समेत सरकार के कई मंत्री होंगे शामिल
गुरुवार को एक बार फिर संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के स्तर पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक होगी. हालांकि, आज होने वाली बैठक में सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष को अलग-अलग समय दिया गया है. मतलब संगठन महामंत्री व्यक्तिगत मुलाकात कर मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों से नाम लेंगे और फिर उन्हें फाइनल किया जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले 1 सप्ताह के भीतर सभी मोर्चों की प्रदेश टीम और कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया जाएगा.
अल्पसंख्यक मोर्चा को छोड़ सभी मोर्चों की टीम की होनी है घोषणा
पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे ने अपनी प्रदेश टीम की घोषणा तय समय पर कर दी थी. लेकिन, अन्य मोर्चे अपनी टीम की घोषणा करने में असफल रहे. यही कारण है कि प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें जल्द ही नाम देकर सूची जारी करने को कहा है. वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा और अनुसूचित जनजाति मोर्चा को अपनी प्रदेश टीम और कार्यकारणी का एलान करना है.