जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन भी लगाया गया है. जब देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था तो देश भर की आबोहवा शुद्ध होने लग गई थी, लेकिन लॉकडाउन 2.0 में जब कुछ वाहनों को छूट दी गई तो, अब हवा में फिर जहर घुलने लग गया है. जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ने लगा है.
यह भी पढ़ें- महिलाओं से उठक-बैठक लगवाने का वीडियो वायरल, डीजीपी ने दिया स्पष्टीकरण
फिलहाल देशभर में लॉकडाउन-3.0 जारी है. लॉकडाउन-3.0 में कई तरह के वाहनों और ट्रांसपोर्ट को भी छूट दी गई है, लेकिन इन वाहनों और ट्रांसपोर्ट के प्रदूषण और फैक्ट्रियों के प्रदूषण से एक बार फिर प्रदेश के अंतर्गत प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है. वहीं मॉडिफाइड लॉकडाउन की अवधि में अजमेर, अलवर, कोटा और पाली जिलों में वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है, तो वहीं जोधपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक में मध्यम श्रेणी तक की गिरावट दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- खबर का असर : गहलोत सरकार ने वापस लिया शिक्षकों के मुख्यालय पर उपस्थिति होने का आदेश
लॉकडाउन की अवधि की तुलना में मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान भिवाड़ी और जयपुर के कुछ स्थानों और जोधपुर और उदयपुर में वायु गुणवत्ता खराब हुई है, इसी तरह भिवाड़ी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, जयपुर साइंस पार्क, जोधपुर और उदयपुर में भी मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी की गई है. जिसको राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल आयोग की रिपोर्ट में कही गई है. इस समय जैसलमेर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 245 दर्ज किया गया है, तो वहीं जोधपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 118 दर्ज किया गया है. राजधानी जयपुर में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 101 दर्ज किया है. श्रीगंगानगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 107 दर्ज किया गया है.