जयपुर. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का अपने गनमैन की कोविड-19 को लेकर आई अलग-अलग रिपोर्ट से जुड़े ट्वीट पर सियासत शुरू हो चुकी है. पहले विश्वेंद्र सिंह ने अपने ट्वीट के जरिए स्वास्थ्य महकमे की कार्यशैली पर सवाल उठाए तो अब विश्वेंद्र सिंह के ट्वीट को आधार बनाकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.
दरअसल, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मंगलवार को एक ट्वीट कर भरतपुर में कोरोना की सैंपल जांच को लेकर बहुत ही निराशाजनक लापरवाही उजागर करते हुए लिखा कि एसएमएस अस्पताल से आई हुई नेगेटिव रिपोर्ट को भरतपुर मेडिकल कॉलेज की ओर से पॉजिटिव बता दिया गया, जिससे संपूर्ण जिले में भय का माहौल व्याप्त है.
पढ़ें- LDC भर्ती 2018 के चयनितों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा विभाग में 14 जुलाई तक नियुक्ति प्रक्रिया होगी पूरी
विश्वेंद्र सिंह ने लिखा कि हैरानी की बात यह है कि मेरे सुरक्षाकर्मी और आरटीडीसी का स्टाफ पॉजिटिव बता दिया गया जो कि जयपुर की मूल रिपोर्ट में नेगेटिव थे. सिंह ने लिखा कि मैंने इसकी गहनता से जांच करवाई तब यह गड़बड़ी उजागर हुई. विश्वेंद्र सिंह ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को भी टैग किया है.
-
मेरे सुरक्षाकर्मी एवं आरटीडीसी का स्टाफ पॉजिटिव बता दिया जो कि जयपुर की मूल रिपोर्ट में नेगेटिव थे, मैंने इसकी गहनता से जांच करवाई तब यह गड़बड़ी उजागर हुई। 2/2 @ashokgehlot51 @SachinPilot @RaghusharmaINC
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) June 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरे सुरक्षाकर्मी एवं आरटीडीसी का स्टाफ पॉजिटिव बता दिया जो कि जयपुर की मूल रिपोर्ट में नेगेटिव थे, मैंने इसकी गहनता से जांच करवाई तब यह गड़बड़ी उजागर हुई। 2/2 @ashokgehlot51 @SachinPilot @RaghusharmaINC
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) June 2, 2020मेरे सुरक्षाकर्मी एवं आरटीडीसी का स्टाफ पॉजिटिव बता दिया जो कि जयपुर की मूल रिपोर्ट में नेगेटिव थे, मैंने इसकी गहनता से जांच करवाई तब यह गड़बड़ी उजागर हुई। 2/2 @ashokgehlot51 @SachinPilot @RaghusharmaINC
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) June 2, 2020
विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट किया ही था कि कुछ ही समय बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने रिट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. पूनिया ने विश्वेंद्र सिंह को संबोधित करते हुए अपने ट्वीट में विश्वेंद्र सिंह को उनकी साफगोई के लिए साधुवाद दिया.
-
महाराज साहेब यह @ashokgehlot51 जी की सरकार है,ये पाजिटिव और निगेटिव में confused है,आपकी तरह #कोरोना के लिए निगेटिव और समाज के लिए पाजिटिव नहीं है,आपका यह #Tweet #covid19 में राजस्थान सरकार के विफल होने का प्रमाण है.आपकी साफगोई के लिए साधुवाद।@BJP4Rajasthan @BJP4India https://t.co/HZSRU2Jgy6
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">महाराज साहेब यह @ashokgehlot51 जी की सरकार है,ये पाजिटिव और निगेटिव में confused है,आपकी तरह #कोरोना के लिए निगेटिव और समाज के लिए पाजिटिव नहीं है,आपका यह #Tweet #covid19 में राजस्थान सरकार के विफल होने का प्रमाण है.आपकी साफगोई के लिए साधुवाद।@BJP4Rajasthan @BJP4India https://t.co/HZSRU2Jgy6
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 2, 2020महाराज साहेब यह @ashokgehlot51 जी की सरकार है,ये पाजिटिव और निगेटिव में confused है,आपकी तरह #कोरोना के लिए निगेटिव और समाज के लिए पाजिटिव नहीं है,आपका यह #Tweet #covid19 में राजस्थान सरकार के विफल होने का प्रमाण है.आपकी साफगोई के लिए साधुवाद।@BJP4Rajasthan @BJP4India https://t.co/HZSRU2Jgy6
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 2, 2020
साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि महाराजा साहेब यह गहलोत की सरकार है. यह पॉजिटिव और नेगेटिव में कन्फ्यूज्ड हैं. आपकी तरह कोरोना के लिए नेगेटिव और समाज के लिए पॉजिटिव नहीं है. उन्होंने लिखा कि आपका यह ट्वीट कोविड-19 में राजस्थान सरकार के विफल होने का प्रमाण भी है. वहीं, अब प्रदेश की सियासत में विश्वेंद्र सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का ये ट्वीट सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.