ETV Bharat / city

कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में शेखावत-राठौड़ के बाद रामलाल शर्मा ने भी उठाए सवाल, की ये मांग - politics on smuggler encounter

बाड़मेर में तस्कर कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में लगातार सियासी उबाल आ रहा है. रविवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. वहीं, अब भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी इस एनकाउंटर मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

bjp ramlal sharma also raised questions
रामलाल शर्मा ने भी उठाए सवाल
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 12:52 PM IST

जयपुर. तस्कर कमलेश प्रजापत के एनकाउंटर को लेकर राजस्थान में राजनीति चरम पर है. अब रामलाल शर्मा ने कहा कि बाड़मेर में पुलिस एनकाउंटर के दौरान कमलेश प्रजापत की मौत होना, उसके उपरांत कांग्रेस विधायक के पुलिस एनकाउंटर की निष्पक्षता के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगाना और सोशल मीडिया के ऊपर जिस तरीके से वीडियो वायरल हो रहे हैं, इन दोनों के अंदर एक बात तो तय है कि इस एनकाउंटर के अंदर कुछ ऐसे तथ्य हैं, जिनको पुलिस छुपा रही है.

अब रामलाल शर्मा ने भी उठाए सवाल...

कमलेश प्रजापत के एनकाउंटर के मामले में प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि क्या कमलेश प्रजापत के द्वारा पुलिस के ऊपर फायरिंग की गई ? और यदि फायरिंग नहीं की गई थी तो एक तरीके से इस एनकाउंटर के अंदर निहत्थे व्यक्ति को मारना, पुलिस की भूमिका संदिग्ध लगती है. मैं चाहूंगा कि राजस्थान की सरकार इस पूरे प्रकरण की निष्पक्षता से जांच करे और जो वास्तविकता के तथ्य हैं, वो जनता के सामने लेकर आए.

पढ़ें : कुछ इस तरह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत, देखें Viral Video

पढ़ें : एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत के मामले में कांग्रेस विधायक ने की CBI जांच की मांग

क्या था मामला...

पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत के खिलाफ पाली जिले में थानेदार पर गाड़ी चलाने सहित तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. जिसमें अवैध हथियार रखने और डोडा पोस्ट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार हमें यह सूचना मिली थी कि पाली में थानेदार पर गाड़ी चलाने के आरोप में कुख्यात तस्कर सदर थाने के पीछे मकान में हो सकता है. इस पर पुलिस की टीम ने दबिश दी कुख्यात तस्कर की ओर से हेड कांस्टेबल पर गाड़ी चलाकर मारने की कोशिश की गई. इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें कमलेश प्रजापत घायल हो गया. अस्पताल में ले गए तो उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पढ़ें : कमलेश प्रजापति एनकाउंटर पर राजेंद्र राठौड़ ने उठाए सवाल, प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने उठाए थे सवाल...

बाड़मेर में पुलिस की ओर से कथित रूप से किए गए कमलेश प्रजापति के एनकाउंटर पर जोधपुर सांसद और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने संशय प्रकट किया था. इस घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर जारी करते हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा था कि सीसीटीवी फुटेज को देखकर लगता है कि बाड़मेर पुलिस ने कमलेश प्रजापति की हत्या की है, जिसे एनकाउंटर का नाम दिया गया.

जयपुर. तस्कर कमलेश प्रजापत के एनकाउंटर को लेकर राजस्थान में राजनीति चरम पर है. अब रामलाल शर्मा ने कहा कि बाड़मेर में पुलिस एनकाउंटर के दौरान कमलेश प्रजापत की मौत होना, उसके उपरांत कांग्रेस विधायक के पुलिस एनकाउंटर की निष्पक्षता के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगाना और सोशल मीडिया के ऊपर जिस तरीके से वीडियो वायरल हो रहे हैं, इन दोनों के अंदर एक बात तो तय है कि इस एनकाउंटर के अंदर कुछ ऐसे तथ्य हैं, जिनको पुलिस छुपा रही है.

अब रामलाल शर्मा ने भी उठाए सवाल...

कमलेश प्रजापत के एनकाउंटर के मामले में प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि क्या कमलेश प्रजापत के द्वारा पुलिस के ऊपर फायरिंग की गई ? और यदि फायरिंग नहीं की गई थी तो एक तरीके से इस एनकाउंटर के अंदर निहत्थे व्यक्ति को मारना, पुलिस की भूमिका संदिग्ध लगती है. मैं चाहूंगा कि राजस्थान की सरकार इस पूरे प्रकरण की निष्पक्षता से जांच करे और जो वास्तविकता के तथ्य हैं, वो जनता के सामने लेकर आए.

पढ़ें : कुछ इस तरह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत, देखें Viral Video

पढ़ें : एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत के मामले में कांग्रेस विधायक ने की CBI जांच की मांग

क्या था मामला...

पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत के खिलाफ पाली जिले में थानेदार पर गाड़ी चलाने सहित तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. जिसमें अवैध हथियार रखने और डोडा पोस्ट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार हमें यह सूचना मिली थी कि पाली में थानेदार पर गाड़ी चलाने के आरोप में कुख्यात तस्कर सदर थाने के पीछे मकान में हो सकता है. इस पर पुलिस की टीम ने दबिश दी कुख्यात तस्कर की ओर से हेड कांस्टेबल पर गाड़ी चलाकर मारने की कोशिश की गई. इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें कमलेश प्रजापत घायल हो गया. अस्पताल में ले गए तो उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पढ़ें : कमलेश प्रजापति एनकाउंटर पर राजेंद्र राठौड़ ने उठाए सवाल, प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने उठाए थे सवाल...

बाड़मेर में पुलिस की ओर से कथित रूप से किए गए कमलेश प्रजापति के एनकाउंटर पर जोधपुर सांसद और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने संशय प्रकट किया था. इस घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर जारी करते हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा था कि सीसीटीवी फुटेज को देखकर लगता है कि बाड़मेर पुलिस ने कमलेश प्रजापति की हत्या की है, जिसे एनकाउंटर का नाम दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.