ETV Bharat / city

Politics on ERCP : केंद्र से आरपार की लड़ाई को हम तैयार, जरूरत पड़ी तो दिल्ली कूच करेंगे - खाचरियावास - Mahesh Joshi on ERCP

राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजना को लेकर गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि (Khachariyawas on ERCP) केंद्र से आरपार की लड़ाई के लिए हम तैयार हैं. यदि जरूरत पड़ी तो इस योजना के लिए लाखों लोगों के साथ पार्टी दिल्ली कूच करने से भी नहीं चूकेगी. जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जो भी कमियां गिनाई जा रही हैं, वे निराधार हैं.

Politics on ERCP: Pratap Singh Khachariyawas targets BJP and union government
गहलोत के मंत्री बोले-केंद्र से आरपार की जंग की लिए है तैयार, जरूरत पड़ी तो लाखों लोगों के साथ करेंगे दिल्ली कूच...
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 9:12 PM IST

Updated : Jul 10, 2022, 9:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजना को लेकर प्रदेश में जारी सियासी बवालों के बीच अब गहलोत सरकार के मंत्रियों ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो लाखों लोगों के साथ कांग्रेस दिल्ली कूच करने से भी नहीं चूकेगी. वहीं मंत्री महेश जोशी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर ईआरसीपी के मामले में केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा को नीचा दिखाने का आरोप लगाया.

रविवार देर शाम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए कांग्रेस नेताओं ने ईआरसीपी मामले में केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस परियोजना में रोड़ा इसलिए बन रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता को उसका हक दिलाने के लिए इस योजना के साथ खड़े हैं. कांचे व्यास के अनुसार शेखावत को ऐसा लगता है कि गहलोत जैसे बड़े कद के नेता के सामने बोलेंगे, तो उनका भी बीजेपी में कद बढ़ेगा. खाचरियावास ने कहा प्रदेश में भाजपा के सभी सांसद इस मामले में केंद्र सरकार के सामने बोलने का साहस नहीं दिखा पा रहे. राजस्थान के भाजपा सांसदों को इस मामले में अपना पक्ष जनता के सामने रखना चाहिए.

गहलोत के मंत्री बोले-केंद्र से आरपार की जंग की लिए है तैयार, जरूरत पड़ी तो लाखों लोगों के साथ करेंगे दिल्ली कूच...

पढ़ें: Politics on ERCP : राज्य सरकार संपत्ति बेचकर जुटाएगी ERCP के लिए पैसा, दावा 10 हजार करोड़ की होगी आय

1 साल तक प्रधानमंत्री ने क्यों की तारीफ-जोशी: वहीं पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने इस परियोजना को लेकर केंद्र सरकार पर दलगत राजनीति करने का आरोप लगाया. जोशी ने कहा (Mahesh Joshi on ERCP) साल 2017 में राजस्थान सरकार ने इसकी डीपीआर बनाकर केंद्र को भेजी तब भाजपा की सरकार थी और साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में सार्वजनिक रूप से अपने कार्यक्रमों में इस प्रोजेक्ट को लेकर खूबियां गिनाई.

पढ़ें: ईआरसीपी पर सियासी बवाल : भाजपा बोली CM बुलाएं सर्वदलीय बैठक, अपनी नाकामी छुपाने के लिए ना करें राजनीति...

जोशी के अनुसार क्या तब प्रधानमंत्री को प्रोजेक्ट की डीपीआर में खामियां दिखाई नहीं दी. जोशी के अनुसार डीपीआर में कोई खामी है ही नहीं और जो आपत्ति केंद्र सरकार लगा रही है, वो भी निराधार है. जोशी ने कहा कि साल 2018 में चुनाव के दौरान राजस्थान में भाजपा की सरकार चली गई. इसीलिए अब केंद्र सरकार राजस्थान के इस महत्वपूर्ण योजना में रोड़ा अटका रही है. जोशी ने कहा कि यदि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सच्चे हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह कहलवा दें कि उन्होंने अजमेर और जयपुर में अपने कार्यक्रम के दौरान इस प्रोजेक्ट की खूबिया नहीं गिनाई थीं.

पढ़ें: AAP on ERCP : ईआरसीपी की राजनीति में कूदी 'आम आदमी पार्टी', मिश्रा ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, लगाए यह आरोप...

जोशी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री शेखावत के इशारे पर ही केंद्रीय जल संसाधन विभाग के सचिव पंकज कुमार ने राजस्थान को इस योजना पर काम बंद करने के लिए लिखा है. जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया नहीं. लिहाजा यह राज्य की परियोजना है और उस नाते से केंद्र सरकार इस बारे में कोई दिशा-निर्देश नहीं दे सकती. प्रेस वार्ता को चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने भी संबोधित किया.

जयपुर. राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजना को लेकर प्रदेश में जारी सियासी बवालों के बीच अब गहलोत सरकार के मंत्रियों ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो लाखों लोगों के साथ कांग्रेस दिल्ली कूच करने से भी नहीं चूकेगी. वहीं मंत्री महेश जोशी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर ईआरसीपी के मामले में केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा को नीचा दिखाने का आरोप लगाया.

रविवार देर शाम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए कांग्रेस नेताओं ने ईआरसीपी मामले में केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस परियोजना में रोड़ा इसलिए बन रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता को उसका हक दिलाने के लिए इस योजना के साथ खड़े हैं. कांचे व्यास के अनुसार शेखावत को ऐसा लगता है कि गहलोत जैसे बड़े कद के नेता के सामने बोलेंगे, तो उनका भी बीजेपी में कद बढ़ेगा. खाचरियावास ने कहा प्रदेश में भाजपा के सभी सांसद इस मामले में केंद्र सरकार के सामने बोलने का साहस नहीं दिखा पा रहे. राजस्थान के भाजपा सांसदों को इस मामले में अपना पक्ष जनता के सामने रखना चाहिए.

गहलोत के मंत्री बोले-केंद्र से आरपार की जंग की लिए है तैयार, जरूरत पड़ी तो लाखों लोगों के साथ करेंगे दिल्ली कूच...

पढ़ें: Politics on ERCP : राज्य सरकार संपत्ति बेचकर जुटाएगी ERCP के लिए पैसा, दावा 10 हजार करोड़ की होगी आय

1 साल तक प्रधानमंत्री ने क्यों की तारीफ-जोशी: वहीं पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने इस परियोजना को लेकर केंद्र सरकार पर दलगत राजनीति करने का आरोप लगाया. जोशी ने कहा (Mahesh Joshi on ERCP) साल 2017 में राजस्थान सरकार ने इसकी डीपीआर बनाकर केंद्र को भेजी तब भाजपा की सरकार थी और साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में सार्वजनिक रूप से अपने कार्यक्रमों में इस प्रोजेक्ट को लेकर खूबियां गिनाई.

पढ़ें: ईआरसीपी पर सियासी बवाल : भाजपा बोली CM बुलाएं सर्वदलीय बैठक, अपनी नाकामी छुपाने के लिए ना करें राजनीति...

जोशी के अनुसार क्या तब प्रधानमंत्री को प्रोजेक्ट की डीपीआर में खामियां दिखाई नहीं दी. जोशी के अनुसार डीपीआर में कोई खामी है ही नहीं और जो आपत्ति केंद्र सरकार लगा रही है, वो भी निराधार है. जोशी ने कहा कि साल 2018 में चुनाव के दौरान राजस्थान में भाजपा की सरकार चली गई. इसीलिए अब केंद्र सरकार राजस्थान के इस महत्वपूर्ण योजना में रोड़ा अटका रही है. जोशी ने कहा कि यदि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सच्चे हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह कहलवा दें कि उन्होंने अजमेर और जयपुर में अपने कार्यक्रम के दौरान इस प्रोजेक्ट की खूबिया नहीं गिनाई थीं.

पढ़ें: AAP on ERCP : ईआरसीपी की राजनीति में कूदी 'आम आदमी पार्टी', मिश्रा ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, लगाए यह आरोप...

जोशी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री शेखावत के इशारे पर ही केंद्रीय जल संसाधन विभाग के सचिव पंकज कुमार ने राजस्थान को इस योजना पर काम बंद करने के लिए लिखा है. जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया नहीं. लिहाजा यह राज्य की परियोजना है और उस नाते से केंद्र सरकार इस बारे में कोई दिशा-निर्देश नहीं दे सकती. प्रेस वार्ता को चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने भी संबोधित किया.

Last Updated : Jul 10, 2022, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.