जयपुर. प्रदेश सरकार की ओर से राज्य की सीमाएं सील करने के आदेश के कुछ घंटे बाद ही उसे संशोधित करने के मामले में अब प्रदेश की सियासत गरमा गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने इस मामले में तंज कसते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार यू-टर्न लेने में माहिर है.
पूनिया के अनुसार पहले तो सरकार लंबा-चौड़ा आदेश जारी करती है जिसको पढ़कर इंप्रेशन जाता है कि जैसे प्रदेश में कोई आपातकाल की स्थिति आ गई हो. लेकिन कुछ ही घंटे बाद उसमें संशोधन करके लिखा जाता है कि सीमा सील करने के आदेश को केवल सीमा पर आवागमन नियंत्रित करना पढ़ा जाए.
पढ़ें- सरकार के फैसले पर पर्यटन मंत्री ने कहा- इस आदेश का औचित्य समझ के परे...
सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश सरकार आशंकाओं और कमजोरियों के बादल में घिरी है और उसकी बानगी इस आदेश में दिखती भी है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार खुद कमजोर है, लेकिन अब राजस्थान की जनता का मनोबल भी कमजोर करने का प्रयास सरकार कर रही है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार कोविड-19 के लिए बहाना यही किया गया, लेकिन कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में ऐसे बहुत सारे काम हैं जो प्रदेश सरकार को प्राथमिकता से करना चाहिए. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार की मंशा कोविड-19 का संक्रमण रोकने के बजाए कुछ और ही है.