जयपुर. राजस्थान के करौली में हुई दो पक्षों के बीच हिंसा के बाद (Politics on Karauli Violence) भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस सरकार पर यह आरोप लगा रही है कि वह हिंदुओं की विरोधी है. इसे सीधे तौर पर राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पौने 2 साल पहले चुनावों की तैयारी के लिए भाजपा का हिंदुत्व कार्ड माना जा रहा है. लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस मुद्दे पर भाजपा को बख्शने के मूड में नहीं हैं और भाजपा को पटखनी देने के लिए खुद मैदान में उतर गए हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक तरफ तो भाजपा पर सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने के आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को ही करौली में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया तो वहीं दूसरी ओर अपने बयानों के साथ ही सीएम गहलोत लगातार भाजपा के हिंदुत्व को अपने सॉफ्ट हिंदुत्व के जरिए जवाब दे रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत (BJP Politics and Congress Strategy on Hindutva) यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि क्या हम हिंदू नहीं हैं ? और हिंदू कौन नहीं है ?
वहीं दूसरी ओर चाहे मुख्यमंत्री आवास पर नवरात्र की पूजा हो या फिर बीकानेर और नागौर की यात्रा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां भी जा रहे हैं मंदिर में उनका कार्यक्रम जरूर बनता है. बीकानेर जाकर देशनोक करणी माता के दर्शन करने हो या फिर नागौर जाकर श्री बालाजी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करना, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिना बोले ही तस्वीरों के जरिए सॉफ्ट हिंदुत्व का संदेश दे रहे हैं, ताकि भाजपा के हिंदुत्व कार्ड को वह फेल कर सकें.
पढ़ें : Karauli Violence : जयपुर से दिल्ली तक सियासत, क्या हिंदुत्व के जरिए 'मिशन 2023' हासिल करने पर फोकस ?
कांग्रेस के मंत्री और मुस्लिम विधायक भी जुटे सॉफ्ट हिंदुत्व के जरिए भाजपा को जवाब देने में : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो लगातार सॉफ्ट हिंदुत्व के जरिए भाजपा के हिंदुत्व को जवाब दे रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को इसमें उनके मंत्रियों-विधायकों खासतौर पर मुस्लिम विधायकों का भी साथ मिल रहा है, जो नवरात्र में निकली शोभा यात्रा पर पूजा करते और सभी शोभा यात्राओं पर अपने समर्थकों के साथ पुष्पवर्षा करते दिखाई दिए. जहां मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपने आवास पर नवरात्र में बड़ी पूजा करते हुए दिखाई दिए तो वहीं जयपुर के किशनपोल से विधायक अमीन कागजी और आदर्श नगर से विधायक रफीक खान शोभा यात्राओं का स्वागत कर उनपर पुष्पवर्षा करते दिखाई दिए. मंत्री प्रताप सिंह तो यहां तक कहते हुए नजर आए कि भाजपा जो दंगा करवाना चाहती थी, उसके मंसूबे जनता ने कामयाब नहीं होने दिया.
पढ़ें : ऊपर वालों के इशारे पर भाजपा नेता बिगाड़ रहे माहौल, देश सुनना चाहता है पीएम का बयानः अशोक गहलोत
महेश जोशी बोले- कांग्रेस नेताओं जितनी पूजा भाजपा के नेता सोच भी नहीं सकते, लेकिन हम वोट की राजनीति नहीं करते : हिंदुत्व के मुद्दे पर बोलते हुए राजस्थान के पीएचईडी मंत्री महेश जोशी ने कहा कि हम मानवतावादी हैं, जो हर धर्म के प्रति सम्मान और सद्भाव रखते है. हमारे लिए धर्म व्यक्तिगत निष्ठा का प्रश्न है, लेकिन हम वोटों की राजनीति के लिए धर्म का उपयोग नहीं करते. महेश जोशी ने कहा कि भाजपा के लोग और उनके नेता (Mahesh Joshi Alleged BJP) जितना पूजा-पाठ करते हैं, उनसे ज्यादा पूजा-पाठ कांग्रेस का नेता करते हैं और शुरू से करते हैं. लेकिन हम वोट मांगने के लिए भगवान का नाम नहीं लेते.