जयपुर. राज्यसभा चुनाव के बीच प्रदेश के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. मामला चाहे अपराध का हो या बिगड़ती कानून व्यवस्था का पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लगता है कि कांग्रेस सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है जिसके चलते प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. आमेर में 9 साल की बच्ची पर दुष्कर्म के आरोप के बाद हत्या पर वसुंधरा राजे ने यह बयान जारी किया है.
घटना को लेकर वसुंधरा राजे ने शनिवार देर रात एक ट्वीट किया जिसमें प्रदेश में बच्चों के खिलाफ बढ़ रही जघन्य घटनाओं को लेकर चिंता जताई. साथ में यह भी लिखा कि आमेर में 9 साल की बच्ची की हत्या की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है बेटियों की अस्मत की नहीं. राजे ने यह भी लिखा कि प्रदेश सरकार ने अपनी पुलिस फोर्स विधायकों पर नजर रखने और बाड़े की देखरेख में लगा दी है इसलिए राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है.
-
राजस्थान में बच्चियों के खिलाफ बढ़ रही जघन्य अपराध की घटनाओं को लेकर चिंतित हूं। क्योंकि आमेर में 9 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है, बेटियों की अस्मत की नहीं।#Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजस्थान में बच्चियों के खिलाफ बढ़ रही जघन्य अपराध की घटनाओं को लेकर चिंतित हूं। क्योंकि आमेर में 9 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है, बेटियों की अस्मत की नहीं।#Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 4, 2022राजस्थान में बच्चियों के खिलाफ बढ़ रही जघन्य अपराध की घटनाओं को लेकर चिंतित हूं। क्योंकि आमेर में 9 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है, बेटियों की अस्मत की नहीं।#Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 4, 2022
पढ़ें-9 वर्षीय मासूम का हत्यारा भी नाबालिग, पुलिस ने मकान मालिक के बेटे को किया डिटेन
गौरतलब है कि शनिवार को जयपुर के आमेर इलाके में एक बच्ची की हत्या कर दी गई थी जिसके विरोध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, जयपुर देहात उत्तर भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और वरिष्ठ नेता मनीष पारीक समेत कई भाजपा कार्यकर्ता शनिवार देर रात तक आमेर थाने में धरने पर बैठे रहे थे. इसी मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी प्रदेश सरकार पर सोशल मीडिया के जरिए हमला बोला है.
-
शर्मसार होता राजस्थान!
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) June 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक ओर जयपुर के आमेर में बच्ची से हैवानियत और हत्या की घटना से जनता आक्रोशित है, वहीं दूसरी ओर गहलोत सरकार अपने विधायकों के साथ बाड़ेबंदी के नाम पर 7 सितारा होटल में राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त है। प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़कर सरकार मस्त है और अपराधी बेखौफ।
">शर्मसार होता राजस्थान!
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) June 5, 2022
एक ओर जयपुर के आमेर में बच्ची से हैवानियत और हत्या की घटना से जनता आक्रोशित है, वहीं दूसरी ओर गहलोत सरकार अपने विधायकों के साथ बाड़ेबंदी के नाम पर 7 सितारा होटल में राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त है। प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़कर सरकार मस्त है और अपराधी बेखौफ।शर्मसार होता राजस्थान!
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) June 5, 2022
एक ओर जयपुर के आमेर में बच्ची से हैवानियत और हत्या की घटना से जनता आक्रोशित है, वहीं दूसरी ओर गहलोत सरकार अपने विधायकों के साथ बाड़ेबंदी के नाम पर 7 सितारा होटल में राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त है। प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़कर सरकार मस्त है और अपराधी बेखौफ।
राजेन्द्र राठौड़ बोले- राजस्थान शर्मसार: प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने आमेर में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में रविवार सुबह ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. राठौड़ ने इस घटना को राजस्थान के लिए शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए कहा कि एक और आमेर में बच्चीकी हत्या की घटना से जनता आक्रोशित है वहीं दूसरी ओर गहलोत सरकार अपने विधायकों के साथ बाड़ेबंदी के नाम पर 7 सितारा होटल में राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त है. राठौड़ ने कहा प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़कर सरकार मस्त है और अपराधी बेखौफ.