ETV Bharat / city

मदर्स डे स्पेशल: पुलिसकर्मी के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है 'मां' - जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण

कोरोना महामारी के दौरान पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चों को घर छोड़कर आती है. ऐसे में बच्चे बार-बार मां को ढूंढते हैं तो ये कॉल पर बात कर बच्चों को मनाती है. ये कोरोना वॉरियर्स मां की जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी भी बखूबी निभा रही हैं.

महिला पुलिस, Jaipur news
महिला पुलिसकर्मी बखूबी निभा रही ड्यूटी और मां की भूमिका
author img

By

Published : May 10, 2020, 7:12 PM IST

जयपुर. मदर्स डे के अवसर पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ तस्वीरें और उनसे जुड़ी यादों को भी शेयर कर रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी महिलाओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी. कई महिलाएं विकट परिस्थितियों में भी मां का फर्ज निभा रही है. वहीं कोरोना संकट के चलते महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के साथ मां का भी फर्ज निभा रही हैं.

मां तुझे सलाम

कोरोना से जंग में महिला पुलिसकर्मी दिन-रात मुस्तैदी से मैदान में डटी हैं. ऐसे में ये महिला पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ बच्चों से भी दूर रह रही हैं. महिला पुलिसकर्मियों पर मां की जिम्मेदारी के साथ ही उनके कंधों पर ड्यूटी की जिम्मेदारी भी है. मदर्स डे के अवसर पर ईटीवी भारत की टीम जयपुर शहर में ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मियों के बीच पहुंची और उनसे बातचीत की.

यह भी पढ़ें. मदर्स डे: मासूम बेटे के साथ फर्ज की राह में कोरोना से लड़ रही वॉरियर 'मां'

जिसमें इन पुलिसकर्मियों ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मां को याद करके बच्चे रोते हैं तो वीडियो कॉल करके चुप करवाती हैं. ऐसे में ये ड्यूटी को छोड़कर अपने बच्चों के पास नहीं जा पाती. साथ ही इन्होंने कहा कि दिन में ड्यूटी करते समय बच्चों की याद भी आती है तो ऐसे में फोन करके ही बच्चों से बातचीत हो पाती है.

महिला पुलिस, Jaipur news
घर के साथ शहर की भी जिम्मेदारी है इन पुलिसकर्मियों पर

ड्यूटी पर बच्चों की याद में भींग जाती हैं आंखें

कई पुलिसकर्मियों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान बच्चों की याद आने पर कई बार रोना भी आ जाता है तो साइड में जाकर आंसू निकालकर जी को हल्का करने की कोशिश करती हैं. ऐसे में महिला पुलिसकर्मियों के परिजन भी सहयोग करते हैं और उनके बच्चों की देखभाल में लगे रहते हैं. वहीं जब ये अपनी ड्यूटी खत्म करके जब अपने बच्चों से मिलने जाती है, तो सबसे पहले अपने आपको सैनिटाइज करती हैं, फिर नहा धोकर बच्चों से मिलती हैं.

महिला पुलिस, Jaipur news
घर पर मासूमों को छोड़ मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मी

बच्चा करता है याद तो वीडियो कॉल बनता है मददगार

कोरोना संकट में महिला पुलिसकर्मी आमजन की सुरक्षा के लिए कड़ी धूप में भी लगातार अपनी ड्यूटी कर रही हैं. लोगों की जीवन की रक्षा के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए महिला पुलिसकर्मी लोगों को जागरूक कर रही हैं. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. इसी कर्फ्यू के बीच महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रही हैं और साथ ही अपने बच्चों की परवरिश भी कर रही है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को टाइम नहीं मिल पाता तो ऐसे में बच्चे रो-रो कर ही सो जाते हैं. जयपुर के गलता गेट थाने पर तैनात महिला पुलिसकर्मी रेखा ने बताया कि उसके एक छोटी बच्ची है. जिसको अपने घर पर छोड़ रखा है.

महिला पुलिस, Jaipur news
महिला स्कवॉड गश्त करती हुई

यह भी पढ़ें. मदर्स डे विशेष: खुद के कलेजे के टुकड़ों को घर पर छोड़ समाज सेवा में जुटी है 'मां'

रेखा कहती हैं कि कई बार बच्ची भी रोती है तो वीडियो कॉल के माध्यम से ही बहला फुसलाकर उसे चुप करवाना पड़ता है. वीडियो कॉल पर भी बच्चे रोने लगते हैं. उसको देखकर एक मां का मन पसीज ही जाता है. रेखा ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि हमें सुरक्षित भी रहना जरूरी है. खुद के साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा करनी चाहिए. लोग अपने घरों में रहें. एक लापरवाही की वजह से पूरा परिवार संकट में आ सकता है. सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें.

मां के साथ जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी भी जरूरी

सुभाष चौक थाने पर कोरोना की जंग में ड्यूटी निभा रही महिला पुलिसकर्मी अंगूरी ने बताया कि 6 माह का छोटा बच्चा है. बच्चा दिन में बार-बार मां की याद में रोता है, ऐसे में वीडियो कॉल करके उसे चुप करवाती है. ऐसे में काफी मुश्किल होता है कि एक तरफ कोरोना की जंग में ड्यूटी और दूसरी तरफ एक माह का फर्ज निभाना. बार-बार बच्चों के पास भी नहीं जा सकते. कोरोना का संक्रमण फैलने का भी डर रहता है. इन पुलिसकर्मियों को खुद के साथ परिवार की सुरक्षा का भी ख्याल रखना पड़ता है. साथ ही इनके लिए मां की जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी भी जरूरी है.

जयपुर. मदर्स डे के अवसर पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ तस्वीरें और उनसे जुड़ी यादों को भी शेयर कर रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी महिलाओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी. कई महिलाएं विकट परिस्थितियों में भी मां का फर्ज निभा रही है. वहीं कोरोना संकट के चलते महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के साथ मां का भी फर्ज निभा रही हैं.

मां तुझे सलाम

कोरोना से जंग में महिला पुलिसकर्मी दिन-रात मुस्तैदी से मैदान में डटी हैं. ऐसे में ये महिला पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ बच्चों से भी दूर रह रही हैं. महिला पुलिसकर्मियों पर मां की जिम्मेदारी के साथ ही उनके कंधों पर ड्यूटी की जिम्मेदारी भी है. मदर्स डे के अवसर पर ईटीवी भारत की टीम जयपुर शहर में ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मियों के बीच पहुंची और उनसे बातचीत की.

यह भी पढ़ें. मदर्स डे: मासूम बेटे के साथ फर्ज की राह में कोरोना से लड़ रही वॉरियर 'मां'

जिसमें इन पुलिसकर्मियों ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मां को याद करके बच्चे रोते हैं तो वीडियो कॉल करके चुप करवाती हैं. ऐसे में ये ड्यूटी को छोड़कर अपने बच्चों के पास नहीं जा पाती. साथ ही इन्होंने कहा कि दिन में ड्यूटी करते समय बच्चों की याद भी आती है तो ऐसे में फोन करके ही बच्चों से बातचीत हो पाती है.

महिला पुलिस, Jaipur news
घर के साथ शहर की भी जिम्मेदारी है इन पुलिसकर्मियों पर

ड्यूटी पर बच्चों की याद में भींग जाती हैं आंखें

कई पुलिसकर्मियों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान बच्चों की याद आने पर कई बार रोना भी आ जाता है तो साइड में जाकर आंसू निकालकर जी को हल्का करने की कोशिश करती हैं. ऐसे में महिला पुलिसकर्मियों के परिजन भी सहयोग करते हैं और उनके बच्चों की देखभाल में लगे रहते हैं. वहीं जब ये अपनी ड्यूटी खत्म करके जब अपने बच्चों से मिलने जाती है, तो सबसे पहले अपने आपको सैनिटाइज करती हैं, फिर नहा धोकर बच्चों से मिलती हैं.

महिला पुलिस, Jaipur news
घर पर मासूमों को छोड़ मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मी

बच्चा करता है याद तो वीडियो कॉल बनता है मददगार

कोरोना संकट में महिला पुलिसकर्मी आमजन की सुरक्षा के लिए कड़ी धूप में भी लगातार अपनी ड्यूटी कर रही हैं. लोगों की जीवन की रक्षा के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए महिला पुलिसकर्मी लोगों को जागरूक कर रही हैं. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. इसी कर्फ्यू के बीच महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रही हैं और साथ ही अपने बच्चों की परवरिश भी कर रही है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को टाइम नहीं मिल पाता तो ऐसे में बच्चे रो-रो कर ही सो जाते हैं. जयपुर के गलता गेट थाने पर तैनात महिला पुलिसकर्मी रेखा ने बताया कि उसके एक छोटी बच्ची है. जिसको अपने घर पर छोड़ रखा है.

महिला पुलिस, Jaipur news
महिला स्कवॉड गश्त करती हुई

यह भी पढ़ें. मदर्स डे विशेष: खुद के कलेजे के टुकड़ों को घर पर छोड़ समाज सेवा में जुटी है 'मां'

रेखा कहती हैं कि कई बार बच्ची भी रोती है तो वीडियो कॉल के माध्यम से ही बहला फुसलाकर उसे चुप करवाना पड़ता है. वीडियो कॉल पर भी बच्चे रोने लगते हैं. उसको देखकर एक मां का मन पसीज ही जाता है. रेखा ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि हमें सुरक्षित भी रहना जरूरी है. खुद के साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा करनी चाहिए. लोग अपने घरों में रहें. एक लापरवाही की वजह से पूरा परिवार संकट में आ सकता है. सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें.

मां के साथ जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी भी जरूरी

सुभाष चौक थाने पर कोरोना की जंग में ड्यूटी निभा रही महिला पुलिसकर्मी अंगूरी ने बताया कि 6 माह का छोटा बच्चा है. बच्चा दिन में बार-बार मां की याद में रोता है, ऐसे में वीडियो कॉल करके उसे चुप करवाती है. ऐसे में काफी मुश्किल होता है कि एक तरफ कोरोना की जंग में ड्यूटी और दूसरी तरफ एक माह का फर्ज निभाना. बार-बार बच्चों के पास भी नहीं जा सकते. कोरोना का संक्रमण फैलने का भी डर रहता है. इन पुलिसकर्मियों को खुद के साथ परिवार की सुरक्षा का भी ख्याल रखना पड़ता है. साथ ही इनके लिए मां की जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी भी जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.